Shekhar Kapoor की 'बेवफाई' पर Ex-Wife ने कह दी चुभने वाली बात, सफाई में फिल्ममेकर बोले- आखिरकार मैं इंसान हूं...
Shekhar Kapur respond to Suchitra Krishnamoorthi: सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने हाल ही में शेखर कपूर पर बेवफाई का आरोप लगाया है जिसके बाद अब शेखर कपूर की एक क्रिप्टिक पोस्ट सामने आई है.
![Shekhar Kapoor की 'बेवफाई' पर Ex-Wife ने कह दी चुभने वाली बात, सफाई में फिल्ममेकर बोले- आखिरकार मैं इंसान हूं... Shekhar Kapur cryptic post On Suchitra Krishnamoorthi cheating allegations Shekhar Kapoor की 'बेवफाई' पर Ex-Wife ने कह दी चुभने वाली बात, सफाई में फिल्ममेकर बोले- आखिरकार मैं इंसान हूं...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/13/cec6d8d20283fae486f757925e552e4b1689221025176742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shekhar Kapur on Suchitra Krishnamoorthi: एक्ट्रेस और सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति अपने हालिया इंटरव्यू के बाद चर्चाओं में आ गई हैं. दरअसल इस इंटरव्यू में सुचित्रा ने एक्स हसबैंड शेखर कपूर के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी के असफल होने पर बात की. एक्ट्रेस ने शेखर कपूर को 'बेवफा' बताया. साथ ही उन्होंने प्रीति जिंटा को कभी माफ ना करने की बात भी कही. अब इसी बीच शेखर कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी फीलिंग्स बताई हैं.
कविता में लिखीं सभी बातें
शेखर कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कविता शेयर की. जिसमें उन्होंने खुद को केवल एक इंसान बताया. साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में इस बात की ओर इशारा किया कि इंसान ईर्ष्यालु, आहत और भ्रमित हो सकता है. शेखर ने इस कविता में दयालु, रचनात्मक और आध्यात्मिक होने की बात भी कही.
View this post on Instagram
शादी टूटने पर सुचित्रा ने लगाए आरोप
शेखर के साथ अपनी शादी पर बात करते हुए सुचित्रा ने बॉलीवुड ठिकाना से कहा, 'मेरे माता-पिता इस शादी के खिलाफ थे, क्योंकि शेखर उस समय मेरी मां की उम्र के थे और उनका तलाक हो चुका था और वो फिल्म इंडस्ट्री से थे. मेरी मां मेरे पैरों में गिर गईं और मुझसे ये शादी नहीं करने की विनती करने लगीं थीं. उन्होंने मुझसे अफेयर करने और इसे अपने दिमाग से बाहर निकालने के लिए कहा भी कहा था, लेकिन मुझे यकीन था कि मैं यही चाहती हूं और ये कुछ ऐसा है, जिसे मैंने खुद किया है.'
बेइज्जती की वजह से टूटती हैं शादियां
सुचित्रा ने आगे बताया, गर्भवती होने के बाद मैं कुछ सालों तक रुकी, लेकिन फिर मैंने खुद से कहा कि भूल जाना ही सही है, मुझसे नहीं होगा. वहीं शेखर की बेवफाई के बारे में बात करते हुए सुचित्रा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि शादियां बेवफाई की वजह से टूटती हैं, बेइज्जती की वजह से टूटती हैं.
यह भी पढ़ें: OMG 2: अक्षय की फिल्म में रेलवे के पानी से किया शिव का रुद्राभिषेक, सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)