एआर रहमान के समर्थन में आए शेखर कपूर, कहा- बॉलीवुड में ऑस्कर जीतना मौत को बुलाने जैसा
सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने भी आगे आकर कहा था इंडस्ट्री में कुछ लोग उनके खिलाफ काम कर रहे हैं. निर्देशक शेखर कपूर का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए रहमान को अपना समर्थन दिया.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंडस्ट्री में चल रही गुटबाजी को लेकर अब सेलेब्स खुलकर सामने आने लगे हैं. इसी क्रम में बीते दिनों सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने भी आगे आकर कहा था इंडस्ट्री में कुछ लोग उनके खिलाफ काम कर रहे हैं. अब इसी को लेकर निर्देशक शेखर कपूर का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए रहमान को अपना समर्थन दिया.
शेखर ने ट्वीट कर कहा, ''तुम्हें पता है रहमान तुम्हारे साथ गलत क्या है? तुम गए और ऑस्कर ले आए. ऑस्कर लेना बॉलीवुड में मौक निमंत्रण देने जैसा है. इससे साबित होता है कि तुममे इतना टैलेंट है जिसे बॉलीवुड हैंडल नहीं कर सकता.''
You know what your problem is @arrahman ? You went and got #Oscars . An Oscar is the kiss of death in Bollywood. It proves you have more talent than Bollywood can handle .. pic.twitter.com/V148vJccss
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) July 26, 2020
इसके जवाब में रहमान ने ट्वीट कर कहा कि सबकुछ जाकर वापस आ सकता है लेकिन जिंदगी नहीं. उन्होंने लिखा, ''गंवाया हुआ पैसा वापस आ सकता है, फेम वापस आ सकता है. लेकिन अगर हम समय व्यर्थ करेंगे तो वो हमारी जिंदगी में वो कभी वापस नहीं आएग. शांति, आगे बढ़ते हैं. हमारे पास बहुत शानदार चीजें हैं करने के लिए.''
Lost Money comes back, fame comes back, but the wasted prime time of our lives will never come back. Peace! Lets move on. We have greater things to do😊 https://t.co/7oWnS4ATvB
— A.R.Rahman (@arrahman) July 26, 2020
विरुद्ध काम कर रहा एक गैंग
एआर रहमान का कहना है कि बॉलीवुड में एक ऐसा ‘गैंग ’है जिसकी वजह से उन्हें काम मिलने में दिकक्तें आ रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान ऑस्कर विजेता म्यूजिक डायरेक्टर से हिंदी फिल्मों में उनके कम काम करने के पीछे की वजह पूछी गई थी. इस पर रहमान ने कहा कि कुछ लोग उनके बारे में फिल्म जगत में ‘अफवाह’ फैला रहे हैं जिससे उनके और फिल्म निर्मातओं के बीच ‘गलतफहमी’ पैदा हो रही है. उन्होंने कहा, "मैं अच्छी फिल्मों को मना नहीं करता हूं लेकिन मेरा मानना है कि एक गैंग है जो कुछ अफवाह फैला रहा है और गलतफहमी पैदा हो रही है. इसलिए जब मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए तो मैंने उन्हें दो दिन में चार गाने दिए."
म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने कहा, "उन्होंने मुझसे कहा कि सर, कई लोगों ने कहा कि उनके पास मत जाओ. उन्होंने मुझे ऐसे कई किस्से सुनाएं. मैंने सुना और कहा-ठीक है, अब मैं समझा कि मुझे काम कम क्यों मिल रहा है और मेरे पास अच्छी फिल्में क्यों नहीं आ रही हैं." उन्होंने कहा कि वह लोगों की उम्मीदों से वाकिफ हैं लेकिन ‘गैंग’रास्ते में आ रहा है.