प्रसिद्ध अभिनेता शेखर सुमन ने सोमवार को पटना में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से उनके घर पर मुलाकात की. शेखर सुमन ने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी. जहां उन्होंने बताया कि वह सुशांत सिंह राजपूत मामले के इंक्वायरी सीबीआई से कराना चाहते हैं.


उन्होंने कहा, "सुशांत के पिताजी से मिला. उनके दुख को साझा किया. हम कुछ देर के लिए बिना कुछ बोले एकसाथ बैठे. वह अभी भी इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं. मैं महसूस करता हूं कि दुख व्यक्त करने का बेहतरीन तरीका साइलेंस है."



अभिनेता ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "हम मामले को ऐसे ही जाने नहीं देंगे. #जस्टिसफॉरसुशांतफॉरम, #सीबीआईइंक्वायरी फॉर सुशांत."



रविवार को शेखर सुमन ने कहा था कि वह पटना में सुशांत के परिजनों और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे.


शेखर सुमन ने ट्वीटर पर लिखा, 'मैं अपने गृहनगर पटना जा रहा हूं. वहां सुशांत सिंह के पापा से मिलूंगा और उन्हें श्रद्धांजलि दूंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलूंगा और सुशांत के सुसाइड मामले में सीबीआई जांच की मांग करूंगा. सुशांत के सभी फैंस इसका समर्थन करें.' इसके साथ ही उन्होंने जस्टिस फोर सुशांत फोरम और सीबीआई इन्क्वायरी पोर सुशांत भी हैशटैग के साथ लिखा है.


यहां देखिए शेखर सुमन का ट्वीट-





इससे पहले के ट्वीट में शेखर सुमन ने कहा कि सुशांत की मौत हैरान कर देने वाली घटना है और उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि कोई भी ये विश्वास न करे कि सुशांत सिंह की आत्महत्या की वजह से मौत हुई है. उन्होंने सुशांत सिंह की मौत की सीबीआई जांच करवाने के लिए जस्टिस फोर सुशांत फोरम की शुरुआत की है.


शेखर सुमन के मिलने पहुंचने से पहले, टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत सुशांत सिंह के घर जाकर उनसे परिवार पहुंची और मिलने के बाद उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने कहा कि सुशांत के पापा बहुत ही अलग किस्म के शख्स हैं. वह बहुत ही मजबूत है. वह बहुत ही हिम्मती हैं. मैंने उनसे सीखा है. उन्होंने कहा कि जब भी वह पटना जाएंगी, तब वह सुशांत के पापा से मिलेंगी.


यहां देखिए रतन राजपूत का वीडियो





बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की सीबीआई जांच की मांग करने के एक दिन बाद से शेखर सुमन ने अपने बेटे अध्ययन सुमन के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उनका बेटा भी इसी तरह के दौर से गुजर रहा है. अध्ययन एक फिल्म में बहुत रोल किया था. वह भी डिप्रेशन से गुजर रहा है.


बेटे की तरह था सुशांत


शेखर सुमन ने कहा था, 'सुशांत उनके बेटे की तरह था. मैं उसके पिता का दर्र महसूस कर सकता हूं. क्योंकि उसकी तरह ही मेरा बेटा अध्ययन भी डिप्रेशन में है और उसी अवस्था से गुजर रहा है. फिल्म इंडस्ट्री ने उसके लिए कई बाधाएं खड़ी की. एक बार उसने मुझसे कहा कि उसके दिमाग में आत्महत्या करने का विचार आ रहा है.'


करण पटेल से ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चली गईं थी काम्या पंजाबी, कहा- जेल जैसा होता था महसूस