Kangana Ranaut Slapped Case: बीजेपी की तरफ से मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद बनीं कंगना रनौत इन दिनों काफी चर्चा में हैं. 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ जो हुआ वो सभी जानते हैं. अब इसपर फिल्मी सितारों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कोई उनके सपोर्ट में बोल रहा है तो कोई सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल की उस हरकत को गलत बता रहा है.


अब कंगना रनौत के साथ काम कर चुके एक्टर अध्ययन सुमन और उनके पिता शेखर सुमन ने इस मामले में अपनी बात कही है. कंगना रनौत को लेकर इन दोनों ने अक्सर कोई ना कोई बयान दिया है लेकिन 'थप्पड़ कांड' में कंगना को लेकर वो क्या बोले चलिए बताते हैं.


कंगना रनौत 'थप्पड़ कांड' पर क्या बोले शेखर सुमन


बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कांस्टेबल ने थप्पड़ मारा था. ये बात आग की तरह पूरे देश में फैल गई और इस मामले में सभी अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. वहीं जब शेखर सुमन और अध्ययन सुमन से मीडिया कर्मी ने पूछा कि इस मामले में वो क्या कहेंगे तो दोनों का जवाब एक जैसा ही रहा.






जब अध्ययन और शेखर सुमन से पूछा गया कि कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो कुछ भी हुआ उसपर आप क्या कहेंगे. तो शेखर सुमन ने कहा, 'नहीं...नहीं ये गलत है, किसी के साथ हो वो खैर अभी माननीय सांसद हैं मंडी से, तो जो हुआ बहुत बुरा हुआ है. जैसा कि विक्रमादित्य जी ने कहा कि आपको अगर प्रोटेस्ट भी करना है तो उसका एक सभ्य तरीका है, सही तरीका अपनाना चाहिए. ये गलत बात है कि आप पब्लिकली कुछ इस तरह की हरकत करें.'


फिर अध्ययन सुमन से इसपर पूछा गया तो अध्ययन ने कहा, 'इन्होंने जो कहा वो सही कहा. इसपर कुछ कहना...सब कह चुके हैं. बस यही कहूंगा कि अगर मन में कुछ भी है तो उसे पर्सलनी लेना चाहिए इस तरह पब्लिकली नहीं लेना चाहिए.' 


क्या है कंगना रनौत 'थप्पड़ कांड' का पूरा मामला?


6 जून को कंगना रनौत मंडी से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची क्योंकि उन्हें दिल्ली की फ्लाइट लेनी थी. सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ की एक महिला गार्ड ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया. उस समय कंगना ने कुछ नहीं कहा और फ्लाइट लेकर दिल्ली आ गईं.


दिल्ली एयरपोर्ट पर कंगना सीआईएसएफ के अधिकारियों से मिलीं और पूरा मामला बताया. मामला सामने आने पर उस महिला गार्ड को तुरंत हिरासत में लिया और बाद में सस्पेंड कर दिया गया. मामले की जांच चल रही है फिलहाल कंगना रनौत दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आई हैं.


यह भी पढ़ें: Bade Miyan Chote Miyan OTT Release Date: ओटीटी पर इस दिन रिलीज हो रही है ‘बड़े मियां छोटे मियां’, जानें कब और कहां देखें