Guess Who: फिल्मी दुनिया में सफलता पाना कोई आसान काम नहीं है. बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए काफी कड़ी मेहनत और संघर्ष लगता है. कई सितारे बॉलीवुड में डेब्यू के साथ ही छा जाते हैं तो कई सेलेब्स को सालों बाद भी स्टार का दर्जा नहीं मिल पाता है. इतना ही नहीं सफल डेब्यू करने के बाद भी कई सेलेब्स बाद में गुमनाम हो जाते हैं.


बॉलीवुड के लंबे इतिहास में अब तक कई सेलेब्स ने काम किया है. कई फ्लॉप रहे तो कई सुपरस्टार बन गए. तो कई सेलेब्स सालों तक फिल्मी दुनिया में काम करते रहे फिर भी उन्हें स्टार वाली पहचान नहीं मिल पाई. आज ऐसे ही एक एक्टर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो कभी माधुरी दीक्षित का ड्राइवर हुआ करता था. उसने अपना डेब्यू रखा के साथ किया था.


जिस एक्टर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में काम किया. उसकी पहली ही फिल्म सफल रही थी लेकिन इसके बावजूद वो बड़ा एक्टर नहीं पाया. यहां बात हो रही है एक्टर शेखर सुमन की. एक्टर के अलावा उनकी पहचान टीवी होस्ट के रूप में भी होती है.


रेखा संग किया बॉलीवुड डेब्यू






शेखर सुमन काम की तलाश में मुंबई आए थे. मुंबई आने के कुछ दिनों बाद ही उन्हें रेखा संग फिल्म में काम करने का मौका मिल गया था. इस बात से वे बेहद खुश थे. उनकी किस्मत ने उनका साथ दिया. हालांकि अपने बॉलीवुड करियर में वे कुछ खास नहीं कर पाए.


हाल ही में शेखर सुमन ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि, ''यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में किसी भी नए आने वाले के लिए शायद सबसे अभूतपूर्व ब्रेक था. 15 दिनों में, मुझे फिल्म के लिए साइन कर लिया गया था. मैंने अपना  सूटकेस भी नहीं खोला था. और दो महीने में, मैं सेट पर था, रेखा के साथ शूटिंग कर रहा था. मैं हमेशा शशि कपूर, गिरीश कर्नाड, रेखा, उन सभी का आभारी रहूंगा.''


'उत्सव' में रेखा संग किया था यह रोमांस 






बता दें कि शेखर के फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1984 में आई फिल्म 'उत्सव' से हुई थी. इसका निर्देशन गिरीश कर्नाड ने जबकि निर्माण शशि कपूर ने किया था. इस फिल्म में शेखर ने दिग्गज एक्ट्रेस रेखा संग काम किया था. दोनों का रोमांस फिल्म में चर्चा में रहा था. पहली ही फिल्म में रेखा संग स्क्रीन साझा करने पर शेखर काफी खुश थे. उन्होंने रेखा को एक बेहद प्रोफेशनल और अद्भुत इंसान बताया था. 


अपनी बाइक से माधुरी को लेने जाते थे शेखर


वहीं एक अन्य इंटरव्यू में शेखर ने बताया था कि जरूर 'उत्सव' उनकी पहली फिल्म थी लेकिन इससे पहले उन्हें फिल्म 'मानव हत्या' ऑफर हुई थी जो कि उन्होंने साइन कर ली थी. फिल्म में शेखर ने माधुरी दीक्षित संग काम किया था. उन दिनों बॉलीवुड के लिए माधुरी भी नई थी. बताया जाता है कि इस फिल्म का बजट बहुत कम था. ऐसे में शेखर खुद अपनी बाइक से माधुरी दीक्षित को लेने जाया करते थे.


यह भी पढ़ें: 100 सिगरेट एक दिन में पी जाता था ये बॉलीवुड स्टार, अपनी गंदी आदत का खुद किया था खुलासा