नई दिल्ली: अभी कुछ रोज पहले अभिनेता शेखर सुमन का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था और उनके अकाउंट से कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर कर दी गई थीं. इस घटना के बाद शेखर सुमन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया था कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था जिसको लेकर वो साइबर क्राइम के तहत शिकायत करेंगे.
हैकिंग की घटना होने से शेखर सुमन काफी परेशान हुए थे. उन्होंने ट्वीट में बताया था कि वो जल्द ही अपने फेसबुक अकाउंट को बंद कर देंगे.
अब शेखर सुमन ने एक इंटरव्यू कहा है कि वो सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते हैं. अपने ही अकाउंट के हैक हो जाने की खबर उन्हें किसी दोस्त ने दी. शेखर ने ये भी बताया कि वो पहले ही अपने अकाउंट को बंद कर देना चाहते थे, लेकिन लोगों ने उनसे कहा कि ये सभी से जुड़े रहने का अच्छा माध्यम है.
शेखर ने इंटरव्यू में कहा कि अकाउंट हैक होने के बाद अब वो सोशल मीडिया से जुड़े नहीं रहना चाहते हैं. उनके कहा कि हैकिंग की घटना से वो काफी परेशान हैं. उनके मुताबिक ऐसी घटना उनके इज्जत से जुड़ी है.
उन्होंने कहा, “लोग सलिब्रिटी पर यकीन करते हैं, वो इस बात पर भरोसा नहीं करेंगे कि मैंने आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर कीं.” शेखर इस बात को लेकर परेशान दिखें कि आम आदमी जब ऐसे मामलों में घिरेगा तो वह कैसे साबित करेगा कि उसने ये नहीं किया है. शेखर ने बताया कि डिजिटल दौर में हैकिंग एक खतरनाक चीज़ है.