अध्ययन ने Kangana Ranaut पर लगाए था काला जादू करने का आरोप, अब पापा शेखर सुमन बोले- 'दोनों साथ में खुश थे'
Shekhar Suman on Kangana Ranaut: शेखर सुमन ने अध्ययन सुमन और कंगना रनौत के रिश्ते के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि दोनों रिश्ते में खुश थे.
Shekhar Suman on Kangana Ranaut: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शेखर सुमन जल्द ही संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी से एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने वाले हैं. वहीं इस सीरीज में उनके बेटे अध्ययन सुमन भी कमबैक करने वाले हैं. इसी बीच अब शेखर सुमन ने अपने बेटे की एक्स गर्लफ्रेंड कंगना रनौत के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बोला कि दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश थे.
अध्ययन ने कंगना पर लगाए थे ये आरोप
मालूम हो कि कुछ साल पहले अध्ययन सुमन ने कंगना रनौत पर काला जादू करने का संगीन आरोप लगाया था. ब्रेकअप के बाद दोनों की लड़ाई सार्वजनिक हो गई थी. लेकिन पापा शेखर ने बेटे के विपरित बयान दिया है. दोनों के रिश्ते के बारे में बात करते हुए शेखर सुमन ने जूम से कहा कि वो लोग साथ थे लेकिन फिर दोनों की राहें अलग अलग हो गई. दोनों की किस्मत में शायद यही लिखा था.
शेखर सुमन ने कंगना-अध्ययन के ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी
वे आगे कहते हैं कि 'जो आज आपको सही लग रहा है, जरूरी नहीं कि कल भी वो आपको सही ही लगे. इसका उलटा भी हो सकता है, जब कोई किसी रिश्ते में आता है तो ये सोचकर नहीं आता कि ब्रेकअप हो जाए. हर कोई यही चाहता है कि उनके रिलेशनशिप में ठहराव रहे. लेकिन मेरा मानना है कि हर किसी को अपने पुराने रिश्ते को प्यार से ही देखना चाहिए.'
बोले- 'मेरा बेटा खुश था'
वहीं शेखर सुमन ने इस ब्रेकअप का दोषी दोनों में से किसी को नहीं ठहराया है. उन्होंने कहा कि जब कंगना और अध्ययन साथ थे, तब दोनों खुश थे. वहीं अब दोनों अगल अलग रास्ते पर निकल पड़े हैं. ये उनकी किस्मत में लिखा था. लेकिन एक दूसरे के लिए कोई दोनों के मन में कोई बुरी भावना नहीं है.
चुनाव लड़ेंगी कंगना
पॉलिटिक्स ज्वाइन करने के बाद कंगना रनौत जमकर खबरों में बनी हुई हैं. बता दें कि बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की चुनाव लड़ेंगी. वहीं इन दिनों ले लगातार अपनी पार्टी का प्रचार कर रही हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: आमिर खान की रील लाइफ मां को इंटरनेट पर मिला था सच्चा प्यार, 60 साल की उम्र में रचाई थी शादी