शेखर सुमन बोले- बेटा अध्ययन भी था डिप्रेशन का शिकार, करना चाहता था खुदकुशी
एक्टर शेखर सुमन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनका बेटा अध्ययन डिप्रेशन में था. उन्होंने बताया कि अध्ययन ने उनसे खुदकुशी करने की बात कही थी. शेखर का कहना है कि वह अपने बेटे को अकेले नहीं छोड़ते और हर वक्त उसके साथ परिवार का एक सदस्य रहता है.
सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की सीबीआई जांच की मांग करने के एक दिन बाद एक्टर शेखर सुमन ने अपने बेटे अध्ययन सुमन के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उनका बेटा भी इसी तरह के दौर से गुजर रहा है. अध्ययन एक फिल्म में बहुत रोल किया था. वह भी डिप्रेशन से गुजर रहा है.
शेखर सुमन ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'सुशांत उनके बेटे की तरह था. मैं उसके पिता का दर्र महसूस कर सकता हूं. क्योंकि उसकी तरह ही मेरा बेटा अध्ययन भी डिप्रेशन में है और उसी अवस्था से गुजर रहा है. फिल्म इंडस्ट्री ने उसके लिए कई बाधाएं खड़ी की. एक बार उसने मुझसे कहा कि उसके दिमाग में आत्महत्या करने का विचार आ रहा है.'
एक पिता के तौर पर शेखर सुमन डरे हुए हैं कहीं उनका बेटा कहीं कड़ा कदम ना उठा लें और इसकी वजह से वह अपने बेटे को अकेला नहीं छोड़ रहे हैं. परिवार के सदस्य अध्ययन के आसपास रहते हैं. उन्होंने अपने बेटे से भी अपील है कि वह डिप्रेशन से लड़े और उन्हें हार नहीं मानने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं. शेखर ने भी कहा कि सुशांत की अचानक मौत से अध्ययन और परेशान हो गया है.
यहां देखिए अध्ययन सुमन का इंस्टाग्राम पोस्ट-
शेखर ने कहा, 'मेरे बेटे को उसकी लाइफ के बुरे दौर से निकालना मेरे लिए मुश्किल था. लेकिन अब, सुशांत की मौत के बाद, मैं डर गया हूं और एक बार फिर चिंतित हो गया हूं.' अपने बेटे के बुरे दौर को याद करते हुए शेखर ने कहा कि कई बार वह सुबह 4 बजे उसके कमरे में झांकते हैं और केवल अपने बेटे को छत की तरफ देखते हैं. लेकिन, शेखर ने भी हार नहीं मानी और अधयन के साथ मजबूती से खड़े रहे.