आधी रात को पार्टी के लिए बुलाते थे, प्रोजेक्ट्स से निकलवाया गया, Shekhar Suman के बेटे की स्ट्रगल जर्नी
Adhyayan Suman Career: एक्टर जल्द ही संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आने वाले हैं. इस वेब सीरीज से उनका लुक भी सामने आ गया है.
Adhyayan Suman Career: शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन काफी समय से इंडस्ट्री में हैं. हालांकि, उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई जिसकी वो तलाश में हैं. अध्ययन ने अपने की शुरुआत में राज, हार्टलेस, हिम्मतवाला जैसी फिल्में की और बहुत जल्द ही उन्हें ये एहसास हो गया था कि फेम पापा का बेटा होना फिल्मों में रोल की गारंटी नहीं है.
अध्ययन ने अपने करियर में काफी स्ट्रगल देखा है. यहां तक कि शुरुआत में तो कास्टिंग डायरेक्टर उन्हें बड़े लोगों के साथ पार्टी करने के लिए भी सलाह देते थे.
'काम के लिए बड़े लोगों के साथ पार्टी करो'
अध्ययन ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था, 'लोग मुझे बोलते थे कि अरे जा ना इंडस्ट्री के लोगों के साथ पार्टी कर, उनके साथ मिक्स हो. लेकिन मेरा सवाल था कि पार्टी करने से काम कैसे मिलेगा? सिर्फ पार्टी करने से काम नहीं मिलता है. और ऐसा भी नहीं है कि आप गए और उनके साथ पार्टी करने लगे. अगर आप कुछ नहीं हैं और आपने कुछ बड़ा नहीं किया है अभी तक तो वो आपको इंवाइट नहीं करेंगे कि आजा पार्टी करते हैं. या तो आपको बहुत सक्सेसफुल होना पड़ेगा, या फिर आपको स्टारकिड्स के बचपन का दोस्त होना पड़ेगा.'
View this post on Instagram
'आधी रात को फोन करके उठाते थे'
कास्टिंग डायरेक्टर्स के एटीट्यूड को लेकर उन्होंने कहा था,'ऐसे कास्टिंग डायरेक्टर्स थे जो रात 2 बजे कॉल करते थे और कहते थे अभी आजा उठकर. वो मुझे अजीब समय पर उठा देते थे और मुझे कहते थे कि अभी आजा पार्टी करने को. मैं कुछ पार्टीज में गया भी हूं. मुझे काम चाहिए था. लेकिन कुछ समय के बाद मुझे डॉग की तरह लगने लगा. उसने बोला उठ जाओ, फिर बोला बैठ जाओ. और अगर आप उन्हें मना करते हो तो उनके ईगो को हर्ट करते हो. तो आप मना भी नहीं कर सकते हो.'
प्रोजेक्ट्स से निकलवाया गया
वहीं शेखर सुमन ने बताया था कि अध्ययन को कई प्रोजेक्ट्स से निकलवाया गया था. उन्होंने कहा था, 'मैं ऐसे 4 लोगों को जानता हूं जिन्होंने गैंगअप किया और मुझे और अध्ययन को कई प्रोजेक्ट्स निकलवाया. पर सच्चाई ये है कि वो हमारे रास्ते में रुकावटें पैदा कर सकते हैं पर हमें रोक नहीं सकते.'
बता दें कि अध्ययन ने हाल-ए-दिल से करियर की शुरुआत की. उन्हें राज, जश्न, देहरादून डायरीज, हिम्मतवाला, इश्क क्लिक, लव बर्ड्स, बेखुदी, चुप, Madrasi Gang जैसी फिल्मों में देखा गया.
कैसे मिला हीरामंडी में रोल?
अब वो संजय लीला भंसाली के मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट हीरामंडी में नजर आने वाले हैं. इसमें वो जोरावर के रोल में नजर आएंगे.
इसमें रोल मिलने को लेकर अध्ययन ने बताया, 'मेरे पास जोरावर के रोल के लिए कॉल आया. मैं उस वक्त पहाड़ों में अपने पेरेंट्स की मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा था. मुझे जब कॉल आया तो मैं ट्रैवल कर रहा था. दोपहर 1 बजे कॉल आया कि 3 बजे मिस्टर भंसाली आपका ऑडिशन देखेंगे.'
'मैंने पहाड़ों में अपनी गाड़ी रोकी और कार मैं बैठकर ही ऑडिशन क्लिप बनाई. मैंने जैसे तैसे लोगों से नेटवर्क का जुगाड़ किया और उन्हें क्लिप भेजी. दुर्भाग्य से मुझे ये रोल नहीं मिला. तो मैं बहुत निराश हुआ था. हीरामंडी का शूट दूसरे कैरेक्टर्स के साथ शुरू हो गया था. जोरावर के रोल के लिए उन्हें जिसे सिलेक्ट किया था, उसके साथ वो शूट शुरू करने वाले थे कि अचानक उसे जाने के लिए कहा गया और मुझे कास्ट किया गया.'
ये भी पढ़ें- कॉकरोच ने शराब पीकर की थी श्रीदेवी के साथ शूटिंग, जानें आइकॉनिक सीन का मजेदार किस्सा