अध्ययन सुमन ने गाया ‘सारेंया नू छडैया’
मशहूर अभिनेता शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन संगीत की दुनिया में कदम रखने वाले हैं. अध्ययन ने अपना पहला गाना गाया है, जिसका नाम है ‘सारेंया नू छडैया’.
नई दिल्ली: पंजाबी समझने वाले तो ये समझ ही गए होंगे कि ‘सारेंया नू छडैया’ का मतलब होता है किसी के लिए सबको छोड़ देना.. लेकिन जो पंजाबी नहीं समझते वो भी ये जान लें कि अध्ययन सुमन ने ‘सारेंया नू छडैया’.
इससे पहले कि आप कुछ ऐसा वैसा सोचें आपको बता देते हैं कि अध्ययन सुमन ने किसी को छोड़ा नहीं है, बल्कि उन्होंने तो एक और नया काम शुरू कर दिया. मशहूर अभिनेता शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन संगीत की दुनिया में कदम रखने वाले हैं. अध्ययन ने अपना पहला गाना गाया है, जिसका नाम है ‘सारेंया नू छडैया’. अध्ययन का ये गाना 21 दिसबंर को टी सीरीज रिलीज करेगी. ये एक हिंदी रोमांटिक सॉन्ग होगा. अध्ययन के गाने को लेकर बॉलीवुड में भी खासा उत्साह है.
सोनू निगम ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर अध्ययन के सिंगर बनने की जानकारी दी. अध्ययन का कहना है कि ‘ये सिर्फ एक गाना नहीं है. ये मेरी भावनाएं हैं. ये वो अनुभव है, जो उन्हें उनकी जिंदगी में हुए हैं, खासतौर पर पिछले सात सालों में. जो गुस्सा जो नाकामयाबियां मुझे मिली. नेशनल टीवी पर एक नाकामयाब इंसान कहे जाने से एक इंसान के मिलने तक जो मेरा खास दोस्त बना और जिसने मुझे ये गाना बनाने के लिए प्रेरित किया’.Presenting the first poster of #SaareyanNuChaddeya. This beautiful track releases on 21st December. #StayTuned @AdhyayanSsuman @HarshWarsi22 pic.twitter.com/E5reF3T53u
— TSeries (@TSeries) December 15, 2017
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान ने भी अध्ययन सुमन के गाने की जमकर तारीफ की है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "अभी सुना इसे!! जरूर कहना चाहूंगी कि आपके गाने को सुनकर मैं दंग रह गई. अध्ययन सुमन आपने बेहतरीन काम किया है. मुझे यकीन है लोगों को ये खूब पसंद आएगा."
Just heard this!! Must say I’m pleasantly surprised with what you’ve done!. Good job @AdhyayanSsuman I’m sure people are gonna love this ???? pic.twitter.com/UZ0jWnwyum — Sunidhi Chauhan (@SunidhiChauhan5) December 16, 2017
शेखर सुमन खुद भी कमाल के सिंगर हैं. उम्मीद है अध्ययन के रूप मे भी इंडस्ट्री को अब एक नई आवाज मिलेगी जो बेहद कामयाब भी होगी.