एक्सप्लोरर
शेल्टर होम में बच्चियों से रेप मामले पर बोले सोनू निगम, देश में प्रोस्टिट्यूशन को किया जाए लीगल
बिहार के मुजफ्फरपुर और यूपी के देवरिया के शेल्टर होम्स नाबालिग बच्चियों से प्रोस्टिट्यूशन करवाने और उनसे हुए बलात्कार के मामले से पूरे देश में हंगामा है. इसी बीच अब अपनी राय बेबाकी से अपनी राय रखने वाले सिंगर सोनू निगम ने इस पर बयान दिया है.

नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर और यूपी के देवरिया के शेल्टर होम्स नाबालिग बच्चियों से प्रोस्टिट्यूशन करवाने और उनसे हुए बलात्कार के मामले से पूरे देश में हंगामा है. लेकिन ऐसे गंभीर मुद्दों से अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स दूरियां बनाए रखना ही बेहतर समझते हैं. इसी बीच अब अपनी राय बेबाकी से अपनी राय रखने वाले सिंगर सोनू निगम ने इस पर बयान दिया है.
गौरक्षकों पर कंगना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सब अगर अमित शाह कर रहे हैं तो लिबरल्स क्या कर रहे हैं?
न्यूजचैनल रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए सोनू निगम ने कहा कि देश में इस प्रकार के मामलो के लिए हमारा सिस्टम जिम्मेदार है. स्कूल्स में बच्चों को सेक्स एजुकेशन न दिया जाना इस सबका एक मुख्य कारण है. उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जिसमें अलग जाति व धर्म के साथ-साथ अलग-अलग स्टेटस और विचारों के लोग भी रहते हैं. ऐसे में हमें ये सोचना होगा कि ऐसे गंभीर मामलों से निपटने के लिए हमें क्या करना चाहिए.
मुजफ्फरपुर बालिका सुधार गृह रेप कांड पर सीबीआई ने केस दर्ज किया
उन्होंने कहा, मुजफ्फरपुर में जो हुआ वो तो बस इस सब का एक छोटा सा हिस्सा है. हमारे देश में ऐसे ही न जाने कितने मामले अनरजिस्टर और अनएक्सपोस्ड रह जाते हैं. हमें स्कूल्स में बच्चों के ये सिखाना चाहिए कि सेक्स क्या है और इसका प्रोस्पेक्टिव क्या है? साथ ही हमें उन्हें ये भी सिखाना होगा कि दूसरे की बॉडी की इज्जत कैसे की जानी चाहिए.
देश के मुद्दों पर बात न करने पर स्टार्स पर भड़कीं कंगना, कहा- आप क्यों हैं सक्सेसफुल?
इतना ही नहीं सोनू निगम ने कहा कि अब यही समय है जब देश में प्रोस्टीट्यूशन को लीगल कर देना चाहिए. दो दिन पहले मैं ऐम्स्टर्डैम में था जहां ये लीगल है और मैंने देखा कि एक निर्धारित दायरे में महिलाएं वहां थीं जिन्हें प्रोस्टीट्यूट्स बताया जा रहा था. वहां पर इसलिए भारी मात्रा में पुलिस की जरूरत नहीं है क्योंकि वहां ये बेहद नॉर्मल है इसलिए वहां रेप की घटनाएं इतनी संख्या में नहीं होतीं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
आईपीएल
दिल्ली NCR
Advertisement
