’हर चार महीने में बदलती है बायफ्रेंड…’ राखी ने किया साजिद खान का सपोर्ट तो भड़कीं Sherlyn Chopra
Sherlyn Chopra On Rakhi Sawant: हाल ही में राखी सावंत अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा पर भड़की हुई नजर आईं थीं. वहीं अब राखी पर शर्लिन का भी गुस्सा फूटा है.
![’हर चार महीने में बदलती है बायफ्रेंड…’ राखी ने किया साजिद खान का सपोर्ट तो भड़कीं Sherlyn Chopra Sherlyn chopra angry on rakhi sawant after she support me too accussed sajid khan ’हर चार महीने में बदलती है बायफ्रेंड…’ राखी ने किया साजिद खान का सपोर्ट तो भड़कीं Sherlyn Chopra](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/01/fd8c235e3a50a4044a2cec89368e28811667326020292464_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sherlyn Chopra Angry On Rakhi Sawant: ड्रामा क्वीन के नाम से जानी जाने वाली और हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) हाल ही में मीटू आरोपी साजिद खान (Sajid Khan) के सपोर्ट में नजर आईं थीं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) को खूब खरी खोटी सनाई थी. वहीं अब शर्लिन चोपडा राखी पर बरसी हैं.
शर्लिन चोपड़ा पैपराजी के बीच स्पॉट हुईं जहां पैप्स ने उनसे राखी सांवत को लेकर सवाल किया, जिसका जवाब देते हुए शर्लिन राखी पर बेहद ही गुस्से में नजर आईं और उन्होंने राखी के लुक्स से लेकर उनके लव लाइफ तक को लेकर उन्हें बहुत कुछ सुनाया.
गंजापन छुपाने के लिए लगाती हैं विग
शर्लिन चोपड़ा ने कहा- “राखी सावंत को शर्म आनी चाहिए वो 31 किलो का मेकअप लगाती है, गंजेपन को छुपाने के लिए विग का इस्तेमाल करती है. वो हर तीन चार महीने पर अपना बॉयफ्रेंड बदलती, पति बदलती है. हमने कभी पूछा कि आप ऐसा क्यों करती हैं. उसकी जलने लगती है. तो क्या किया जाए, उसके घर पर बर्नोल भेजा जाए.”
लव लाइफ को लेकर कही ये बातें
इस दौरान शर्लिन चोपड़ा राखी सावंत की नकल उतारते भी नजर आईं, उन्होंने राखी को लेकर कहा कि “जिम जाओ, मेहनत करो, बॉडी बनाओ, लेकिन मैडम को मेहनत नहीं करनी है. 24 घंटे सिर्फ पैपराजी और मीडिया के सामने आदिल-आदिल करना है और नौटंकी करनी है. क्या ये है ये सब?” बहरहाल, इस दौरान शर्लिन ने राखी सावंत को लेकर इस तरह की और भी कई बातें कहीं.
गौरतलब है कि बीते दिन राखी सावंत (Rakhi Sawant) भी शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) की नकल उतारते नजर आईं थीं और उन्होंने साजिद खान (Sajid Khan) को बेकसूर बताया था. साथ ही राखी ने शर्लिन के रोने का भी मजाक बनाया था.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)