Raj Kundra Case Chargesheet: अश्लील वीडियो मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने राज कुंद्रा (Raj Kundra)और उनकी कंपनियों के खिलाफ1467 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक इस चार्जशीट में मॉडल और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) को गवाह बनाया गया है पुलिस ने उनके बयान को भी चार्जशीट में शामिल किया है. इससे पहले खबर थी राज कुन्द्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को भी गवाह बनाया है. 


इस केस में शर्लिन चोपड़ा को गवाह बनाने से राज कुन्द्रा की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. खबर के मुताबिक शर्लिन चोपड़ा ने अपने बयान में कहा है कि ''मुझे शर्लिन चोपड़ा ऐप बनाने के लिए आर्म्स प्राइम प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से हायर किया गया था. सौरभ कुशवाह और राज कुन्द्रा इसके डायरेक्टर थे. उनके बयान से पता चलता है कि 'शर्लिन चोपड़ा एप' उनकी बोल्ड तस्वीरों और वीडियोज के लिए बनाया गया था. इसके लिए उन्हें इस एप से होने वाले मुनाफे का 50 फीसदी हिस्सा देने का वादा किया गया था"


शर्लिन ने कहा कि "मुझे मेरा 50 फीसदी हिस्सा कभी नहीं मिला".


शर्लिन ने बताया कि "इसके बाद राज कुन्द्रा ने आर्म्स प्राइम प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी हॉटशॉट्स ऐप में काम करने के लिए मुझसे संपर्क किया. मुझे भरोसा दिया गया था कि हॉटशॉट में काम करना बिल्कुल ठीक हैं. मुझे ये भी बताया गया था कि HotShots में उनके बोल्ड कंटेंट और वीडियो होंगे. लेकिन बाद में इसके क्रिएटिव आईडियाज और पैसों को लेकर समझौता नहीं हो पाया. जिसके बाद मैंने हॉटशॉट पर काम करने के लिए राज कुन्द्रा प्रपोजल को मना कर दिया. हालांकि इसके बाद हॉटशॉट्स के क्रिएटिव डायरेक्टर मीता झुनझुनवाला ने मुझे इस काम को करने के लिए मनाने की कोशिश की." 


मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा और उनके आईटी प्रमुख रयान थोर्प पर आईपीसी की धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम 1986 की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. 


यह भी पढ़ें


Raj Kundra Case: पति Raj Kundra के काम को लेकर Shilpa Shetty ने किया खुलासा, कही ये बड़ी बात


Akshay Kumar से लेकर Amitabh Bachchan तक, ये सेलेब्स ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाते हैं करोड़ो, करते हैं धड़ाधड़ कमाई