शर्लिन चोपड़ा ने बुर्ज खलीफा में खरीदा फ्लैट, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
शर्लिन ने अपनी मेहनत के दम पर खुद को फाइनेंशियली काफी मजबूत कर लिया है और एक ऐसी जगह अपना घर खरीद लिया है जहां रहने और बसने के लिए दुनिया का हर इंसान ख्वाब सजाता है.
![शर्लिन चोपड़ा ने बुर्ज खलीफा में खरीदा फ्लैट, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान Sherlyn Chopra purchased her home in dubai Burj Khalifa and the worth will make you shocked शर्लिन चोपड़ा ने बुर्ज खलीफा में खरीदा फ्लैट, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/07101221/pjimage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा फैंस के बीच बोल्डनेस को लेकर खासा लोकप्रिय हैं. इन दिनों शर्लिन अपनी पर्सनल लाइफ में काफी अच्छे पड़ाव पर हैं. शर्लिन ने अपनी मेहनत के दम पर खुद को फाइनेंशियली काफी मजबूत कर लिया है और एक ऐसी जगह अपना घर खरीद लिया है जहां रहने और बसने के लिए दुनिया का हर इंसान ख्वाब सजाता है. शर्लिन चोपड़ा ने दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा में अपना घर खरीद लिया है.
शर्लिन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान खुद कंफर्म किया है. बुर्ज खलीफा में खरीदे अपने फ्लैट के बारे में बात करते हुए शर्लिन ने कहा, "दुबई में रहे मेरे एक दोस्त ने मुझे समझाया कि मुझे दुबई में रियल इस्टेट में इंवेस्ट करना चाहिए. मेरा हमेशा सपना था कि जिन शहरों में मैं जाती रहती हूं, वहां मेरा अपार्टमेंट हो. वहीं दुबई मेरे सबसे पसंदीदा शहरों में से एक है."
View this post on Instagram
इसके साथ ही शर्लिन ने इंस्टाग्राम पर भी अपने कुछ वीडियोज शेयर किए हैं जिनमें शर्लिन अपनी हॉट अदाएं फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. ये तस्वीर भी शर्मिल की बुर्ज खलीफा में ही क्लिक की गई हैं. ऐसा माना जा रहा है ये तस्वीरें शर्लिन के फ्लैट की हैं. हद से ज्यादा बोल्डनेस के कारण हम शर्लिन की इन तस्वीर को शेयर नहीं कर सकते हैं. हालांकि ये तस्वीर शर्लिन के इंस्टग्राम अकाउंट पर आप देख सकते हैं. सेमी न्यूड तस्वीर शेयर करते हुए शर्लिन ने कैप्शन में लिखा है, 'फीलिंग सो ग्राउंडेड'.
View this post on Instagram
शर्लिन के घर की कीमत की बात करें तो इसे खरीने के लिए उन्होंने मोटी रकम दी है. वेबसाइट्स पर मौजूद जानकारी के अनुसार बुर्ज खलीफा में 2BHK अपार्टमेंट की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है. हालांकि शर्लिन ने अपने घर की कीमत को लेकर कोई बात नहीं की है.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)