Rakhi Sawant Controversy: राखी सावंत पर जमकर भड़कीं शर्लिन चोपड़ा, कहा- क्रिमिनल्स को बचाने की कोशिश करती है
Sherlyn Chopra On Rakhi Sawant: शर्लिन चोपड़ा द्वारा दर्ज केस में पुलिस ने राखी सावंत को हिरासत में लिया है. अब इस मामले में शर्लिन चोपड़ा ने अपना पक्ष रखा है.
Sherlyn Chopra On Rakhi Sawant: शर्लिन चोपड़ा द्वारा दर्ज केस में पुलिस ने राखी सावंत को हिरासत में लिया है. अब इस मामले में शर्लिन चोपड़ा ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि मैं जब-जब मैं राज कुंद्रा, साजिद खान के खिलाफ आवाज उठाती हूं, जिन्होंने मेरा यौन शोषण किया है. तब-तब राखी सावंत जैसे लोग उन आरोपियों को बचाने की पूरी कोशिश करते हैं.
आरोपी भाइयों से जाकर पूछे ये सवाल
शर्लिन चोपड़ा ने कहा, 'मेरा ऐसे लोगों से निवेदन है कि वो अपने भाइयों को बचाने के बजाय अपने भाइयों के पास जाकर पूछे कि उनके भाई महिलाओं के साथ क्यों यौन उत्पीड़न करते हैं? क्यों यौन शोषण करते हैं? ये सवाल पूछने के बजाय वह मीडिया के सामने आकर कहती है कि शर्लिन चोपड़ा तो मेरे भाई पर कलंक लगा रही है. लांछन लगा रही है. एक पीड़ित महिला के आरोपों की सत्यता की जांच करने का अधिकार किसे है? आम जनता को है या फिर पुलिस प्रशासन को है?
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने आगे कहा, अगर आरोपी की बहन को प्रॉब्लम हो रही है या फिर दिक्कत हो रही है तो वह पुलिस के पास जाए. पता लगाए कि पीड़ित महिला के आरोपों में कितनी सच्चाई है.
शर्लिन चोपड़ा ने राखी पर केस की दी जानकारी
शर्लिन चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी है. शर्लिन ने पोस्ट में लिखा है, 'ब्रेकिंग न्यूज. अंबोली पुलिस ने एफआईआर 883/2022 के संबंध में राखी सावंत को गिरफ्तार किया. कल, राखी सावंत के अग्रिम जमानत याचिका को मुंबई सत्र अदालत ने खारिज कर दिया था.'
क्या है राखी सावंत पर है आरोप?
राखी सावंत पर आरोप है कि उन्होंने कुछ समय पहले शर्लिन चोपड़ा का आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल किया था. जिसके बाद शर्लिन ने पुलिस में राखी के खिलाफ केस दर्ज करवाई थी. इस मामले को लेकर अंबोली पुलिस ने राखी को पूछताछ के लिए बुलाया है.
यह भी पढ़ें-अल्लू अर्जुन की बेटी अरहा ने की सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'शाकुंतलम' के लिए डबिंग, फोटो में दिखा क्यूट लुक