आयुष्मान खुराना के बाद अब शर्लिन चोपड़ा ने तोड़ी कास्टिंग काउच पर चुप्पी, कहा- डिनर के बहाने बुलाते थे फिल्ममेकर
शर्लिन चोपड़ा ने कास्टिंग काउच के अपने अनुभवों के बारे में बात की है. शर्लिन ने बताया कि जब वो अपने करियर की शुरुआत में थी अब अक्सर फिल्मकार उन्हें डिनर पर बुलाते थे. उन्होंने कहा कि कास्टिंग काउच के लिए डिनर कोड वर्ड होता था.
फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के कई मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह और एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने ऐसे ही अनुभव साझा किए थे. अब इस कड़ी में एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने कास्टिंग काउच के अपने अनुभवों के बारे में बात की है. शर्लिन ने बताया कि जब वो अपने करियर की शुरुआत में थी अब अक्सर फिल्मकार उन्हें डिनर पर बुलाते थे. उन्होंने कहा कि कास्टिंग काउच के लिए डिनर कोड वर्ड होता था.
कोई मोई से बात करते हुए शर्लिन ने बताया, ''शुरुआत में जब कोई मुझे नहीं जानता था तब मैं अक्सर फिल्कारों के पास काम मांगने जाती थी और उम्मीद करती थी कि उन्हें भी मुझमें वो बात दिखे जो मैं खुद में देखते हैं. जब मैं उन्हें अपना पोर्टफोलियो दिखाती थी वो कहते, अच्छा ठीक है हम डिनर पर मिलते हैं. और जब मैं उनसे पूछती कि डिनर पर कब , तो वह कहते रात में 11 -12 बजे.''
शर्लिन ने बताया कि 4-5 बार डिनर पर जाने के बाद उन्हें समझ आया कि डिनर का मतलब होता है कॉम्प्रोमाइज. उन्होंने कहा, ''जब मुझे समझ में आया कि डिनर का मतलब असल में ये होता है तो मैंने तय किया कि मैं अब डिनर पर नहीं जाऊंगी. इसके बाद मैंने उन्हें मना करने का अपना तरीका ढूंढा और मैं उनसे कहने लगी कि मैं डिनर नहीं करती मैं डाइट पर हूं आप ब्रेकफास्ट पर बुला लो पर बुला लो.''
आपको बता दें कि शर्लिन चोपड़ा कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं और वो बिग बॉस के तीसरे सीजन में भी नजर आईं थी.