'एक फौजी के रुतबे से बड़ा कोई और रुतबा नहीं होता,
वर्दी की शान से बड़ी कोई और शान नहीं होती,
अपने देश से बड़ा कोई धर्म नहीं होता'
सिद्धार्थ मल्होत्रा के इन दमदार डायलॉग्स के साथ शुरू होता है फिल्म शेरशाह का ट्रेलर... सिद्धार्थ मल्होत्रा शेरशाह बने हैं. शेरशाह यानि कैप्टन विक्रम बत्रा जिन्होंने करिगल की जंग में पाकिस्तान की हालत पतली कर दी थी.
करगिल में ही इसका ट्रेलर रिलीज किया गया. करगिल की जीत को 22 साल हो गए हैं और इसी मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और करण जौहर ने देश के वीर जवानों के बीच पहुंचकर इस ट्रेलर को लॉन्च किया. ट्रेलर में उस वक्त के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भी झलक दिखने को मिलती है.
रौंगटे खड़े करने वाले डायलॉग्स
ट्रेलर में सिद्धार्थ मल्होत्रा पूरी तरह से छाए हुए हैं. उनका एक-एक डायलॉग रौंगटे खड़े कर देने वाला है. 'मैं तिरंगा लहराकर आऊंगा नहीं तो उसमें लिपटकर आऊंगा' लेकिन आऊंगा जरूर हां’. ये डायलॉग सुनकर किसी के अंदर भी देश भक्ति की लौ जग उठती है.
देशभक्ति के बीच रोमांस का तड़का
फिल्म करण जौहर ने बनाई है और करण ने देश भक्ति की डोज के बीच रोमांस का तड़का भी लगाया है. देश भक्ति के डायलॉग्स से भरे इस ट्रेलर में रोमांस का रंग भी डाला गया है और ये थोड़ा सा खटकता है. जाहिर है ट्रेलर में कियारा आडवाणी को जगह देने के लिए ऐसा किया गया है लेकिन देश भक्ति के जज्बे के बीच प्यार का ये रंग शायद कुछ लोगों को पसंद ना आए.
यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर-
सिद्धार्थ का अबतक का बेस्ट परफॉर्मेंस
कुल मिलाकर ट्रेलर बहुत शानदार है. ऐसा लग रहा है कि ये सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस होगा. सिद्धार्थ पूरी तरह से कैप्टन बत्रा के अंदाज में दिख रहे हैं. ट्रेलर में जंग के जितने सीन दिखाए गए हैं, वो शानदार हैं और अपना असर छोड़ते हैं और ट्रेलर देखकर लगता है कि काश थोड़े से और डायलॉग सुनने को मिलते.
इस दिन होगी रिलीज
फिल्म 12 अगस्त को रिलीज हो रही है. कोरोना के चलते फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. और ये बात थोड़ी खटकती भी है क्योंकि देश के वीर जवान विक्रम बत्रा के शौर्य को थिएटर में देखने का मजा अलग ही होता.
ये भी पढ़ें-