Sherlyn Chopra Allegations On Sajid Khan: जाने-माने फ़िल्मकार और #MeToo के आरोपी साजिद खान (Sajid Khan) के खिलाफ़ मुम्बई के जुहू पुलिस स्टेशन में अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) शिकायत दर्ज कराने पहुंचीं. शर्लिन चोपड़ा का दावा है कि इन दिनों बिग बॉस (Bigg Boss) के घर पर मौजूद साजिद ने साल 2005 में उन्हें एक फिल्म में काम देने के बहाने एक जगह पर उनको बुलाया और अचानक से उन्हें अपना प्राइवेट पार्ट दिखाते हुए उसे हाथ में पकड़ने और उसे रेट करने को कहा था.


शर्लिन चोपड़ा ने अपने तमाम आरोपों को दोहराते हुए साजिद के खिलाफ जिन सभी धाराओं में शिकायत करने की गुजारिश पुलिस से लिखित अर्ज़ी के तहत की है, उसके बारे में कैमरे पर बताया.


साजिद के बिग बॉस में होने पर जताई आपत्ती


शर्लिन ने साजिद खान को बिग बॉस के घर में प्रतियोगी के तौर पर मौका दिये जाने को लेकर एक बार फिर से गहरी आपत्ति जताई और कहा कि एक #MeToo के आरोपी को इस तरह से मौका नहीं दिया जाना चाहिए था.


कथित घटना के 17 साल बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश के सवाल पर शर्लिन ने कहा कि इतने सालों तक पुलिस में जाने की हिम्मत नहीं हुई, मगर #MeToo मूवमेंट ने उन्हें साजिद के खिलाफ़ आवाज उठाने की हिम्मत दी.


शर्लिन का कहना है कि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वो उन्हें (शर्लिन) का बयान दर्ज़ कराने के लिए जल्द ही उन्हें पुलिस स्टेशन में बुलाएंगे और साजिद खान को भी मामले की पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन में बुलाया जाएगा.


शर्लिन की लिखित अर्जी को किया गया स्वीकार


इस बीच, जुहु पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर एबीपी न्यूज़ से ऑफ़ द रिकॉर्ड बातचीत में कहा कि फिलहाल शर्लिन की लिखित अर्जी को स्वीकार किया गया है और फिलहाल उनकी ओर से साजिद के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.


याद दिला दें 10 अक्तूबर को शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने साजिद खान (Sajid Khna) की कथित करतूतों के बारे में एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए साजिद खान को बिग बॉस के घर से फ़ौरन बाहर निकालने की मांग की थी और शो बनाने वाली कंपनी के साथ साथ सलमान खान (Salman Khan) को भी नोटिस भेजा था.


यह भी पढ़ें-


क्या मां बन गई हैं बिपाशा बासु? वायरल हो रही इस तस्वीर में न्यू बॉर्न बेबी किसका है? जानिए सच्चाई