शिबानी दांडेकर के साथ दिन दहाड़े सड़क पर हुआ कुछ ऐसा, कहा- अब मुंबई में लगता है डर!
शिबानी दांडेकर ने हाल में अपने साथ हुए बेहद डरावने अनुभव साझा किए हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें इतना असुरक्षित आज से पहले कभी नहीं हुआ जितना वो इन दिनों कर कर रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरमॉडल शिबानी दांडेकर ने हाल में अपने साथ हुए बेहद डरावने अनुभव साझा किए हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें इतना असुरक्षित आज से पहले कभी नहीं हुआ जितना वो इन दिनों कर कर रही हैं. उनका कहना है कि वो 10 से ज्यादा सालों से मुंबई में हैं और काम कर रही हैं लेकिन उन्हें इतना असुरक्षित कभी महसूस नहीं हुआ.
उन्होंने कहा, ''हम लोग रोज पढ़ते हैं आज किसी महिला का रेप हो गया, या आज किसी की हत्या कर दी गई. ये बेहद निंदनीय और डरावना है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये क्या हो रहा है, हम प्रगति के नाम पर कहां जा रहे हैं.''
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शिबानी ने अपने साथ हुए एक ऐसे ही डरावने वाकया को बताया है. उन्होंने बताया, ''मैंने पिछले 10 सालों में मुंबई में खुद को इतना असुरक्षित कभी महसूस नहीं किया. लेकि कुछ हफ्ते पहले मैं एक रेस्टोरेंट से बाहर आ रही थी. लेकिन मैं अपनी कार ढूंढ नहीं पा रही थी और पैदल चलकर उसे ढूंढ रही थी. ये देर रात की नहीं बल्कि दिन की बात है. उस दौरान सड़क पर मैंने जो महसूस किया वो बेहद डराने वाला था. न जाने कितनी ही महिलाएं इस फीलिंग से रोज गुजरती होंगी.''
फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर ने कराया क्रायोथेरेपी ट्रीटमेंट, सामने आई ऐसी तस्वीरें
साथ ही उन्होंने कई गंभीर सवाल भी उठाए. उन्होंने कहा, ''हम अपने घर में सुरक्षित नहीं, न अपने देश में, न अपनी जमीन पर, आखिर हम सुरक्षित हैं कहां? मेरे लिए ये सबसे बुरी भावना है. महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचारों के मामले में लगातार बढ़ोतरी आ रही है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.''
विद्युत जामवाल की 'कमांडो 3' ने पांच दिनों में की बंपर कमाई, जानें अब तक का कलेक्शन