मुस्लिम से शादी करने वाली इस हिंदू एक्ट्रेस को कहा गया 'गोल्ड डिगर', रिश्ते को दिया गया 'लव जिहाद' का नाम
Farhan-Shibani on Trolling: रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में फरहान अख्तर और उनकी बेटर हाफ शिबानी दांडेकर आई थीं. यहां शिबानी ने बताया कि फरहान के मुस्लिम होने की वजह से लोग उन्हें क्या-क्या बोलते थे
Farhan-Shibani on Trolling: रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में इस बार खास मेहमान बनकर फरहान अख्तर और उनकी पत्नी शिबानी दांडेकर आई थीं. दोनों 7 सालों से साथ हैं, लेकिन डेटिंग के शुरुआती दिन काफी उथल-पुथल भरे रहे. यहां शिबानी ने सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग पर बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें इसलिए ट्रोल किया गया क्योंकि उन्होंने फरहान को डेट किया.
क्या-क्या बताया शिबानी ने?
शिबानी ने बताया कि जब उन्होंने फरहान को डेट करना शुरू किया तो ट्रोलर्स उन्हें लेकर ये दो चीजें बोलते थे- ‘लव जिहाद’ और ‘गोल्ड-डिगर’ . शिबानी ने कहा कि रोजाना ये बातें उन्हें सुनने को मिलती थीं. और ये अब भी उन्हें बोला जाता है, हालांकि अब ऐसा कम हुआ है.
शिबानी ने बताया, ''‘लव जिहाद’ और ‘गोल्ड-डिगर’ जैसी बातें सुनकर मुझे क्या करना चाहिए था? मैं सिर्फ इसलिए रोकर सोने तो नहीं जा रही कि लोग मुझे ऐसा बोलते हैं. मैं कोई गोल्ड डिगर नहीं. सच ये है कि वो एक मुस्लिम फैमिली से आते हैं और मैं हिंदू घर से और हमने शादी कर ली. हम अपनी शादी से बहुत खुश हैं. इसलिए आप हमारे बारे में जो कुछ भी कहना चाहें वो कह सकते हैं. बस जो है सो है''.
View this post on Instagram
क्या कहा फरहान अख्तर ने?
फरहान शिबानी को सपोर्ट करते हुए दिखे. उन्होंने ऐसी पर्सनल ट्रोलिंग को फिल्म से कंपेयर करते हुए कहा, ''अगर इरादा चोट पहुंचाने का है तो इसे गंभीरता से क्यों लें? कई बार ऐसा होता है जब वो किसी ऐसी फिल्म का रिव्यू लिखते हैं जो हो सकता है उन्हें पसंद या नापसंद आई हो. उस रिव्यू से हम कुछ सीखते हैं, तब जब उसमें फिल्म के बारे में ही लिखा गया हो.''
उन्होंने रिव्यू वाली बात पर आगे कहा, ''जैसे किसी फिल्म में ये कमियां थीं. या इस वजह से ये परफॉर्मेंस और भी बेहतर हो सकते थे. मेरे कहने का मतलब ये है कि अगर ऐसा लिखा गया है, इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपने कितनी ही मेहनत से फिल्म बनाई हो या आप फिल्म को लेकर कितने भी सुरक्षात्मक हों, अगर लिखने वाले का इरादा नेक है तो आप इसे खुले दिमाग से पढ़ेंगे.''
फरहान ने आगे ये भी कहा कि लेकिन अगर लिखने वाले का इरादा ठीक नहीं है, तो आप इसे छिपा नहीं सकते. मेरे कहने का मतलब ये है कि बेशक आपने तस्वीर में जो कपड़ा पहना हुआ है वो मुझे पसंद नहीं आ रहा, लेकिन इसे बताने का तरीका ऐसा होना चाहिए कि मुझे वो बात समझ आए. उन्होंने कहा ये सिर्फ इरादे की बात है.
फरहान शिबानी की लव स्टोरी
बता दें कि शिबानी और फरहान 2017 से डेट कर रहे थे और 2022 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. वर्कफ्रंट की बात करें तो फरहाना बहुत जल्दी '120 बहादुर' में दिखने वाले हैं. इसके अलावा वो डॉन 3 का डायरेक्शन भी संभालने वाले हैं. तो वहीं शिबानी डब्बा कार्टेल में नजर आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को करना चाहते हैं मजबूत, तो ओटीटी पर फौरन देख लें ये शानदार रोमांटिक फिल्में