मुंबई: हिंदी सिनेमा के मल्टी टैलेंटेड स्टार फरहान अख्तर के 45वें जन्मदिन पर उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने एक बेहद ही रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें इस खास दिन की मुबारकबाद दी है. जन्मदिन पर ही शिबानी ने फरहान से अपने रिश्ते पर अब तक लगाए जा रहे सभी कयासो को भी सही ठहरा दिया. उन्होंने जो तस्वीर शेयर की उसमें वो फरहान के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आ रही हैं.


शिबानी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “क्योंकि इनके पास दुनिया का सबसे कूल टैटू है और क्योंकि आज इनका बर्थडे है. हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे, तुम्हें बहुत सारा प्यार फरहान.”





आपको बता दें कि फरहान और शिबानी पिछले कुछ समय से कई बार एक साथ देखे गए. दोनों ही सितारे एक दूसरे की तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से उन्होंने सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए अपने प्यार का खुलकर इज़हार करना शुरू कर दिया है.


खास बात ये है कि आज शिबानी दांडेकर की बड़ी बहन अनुशा दांडेकर का भी जन्मदिन हैं. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि शिबानी ने पहले अपने बॉयफ्रेंड फरहान को जन्मदिन की बधाई दी और अपनी बहन को बाद में विश किया.





दोनों के अफेयर की खबरें तो काफी पहले से चल रही थीं, लेकिन पहली बार इन खबरों को बल तब मिला जब 1 सितंबर 2018 को शिबानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फरहान अख्तर के साथ की एक तस्वीर शेयर की जिसमें फरहान का चेहरा नज़र नहीं आ रहा था. हालांकि बाद में उसी तस्वीर को 15 दिन बाद जब फरहान ने अपने इंस्टा पर शेयर किया तो सब कुछ कंफर्म हो गया.