मुम्बई: बॉलीवुड से जुड़े लोगों का कोरोना वायरस से संक्रमित होने का सिलसिला अभी जारी है. इस कड़ी में अब बॉलीवुड के सबसे बड़ी फिल्म निर्माण कंपनियों में से एक रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार का नाम भी जुड़ गया है. उन्हें इलाज के लिए मुम्बई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


रिलायंस एंटरटेनमेंट के एक विश्वस्त सूत्र ने इस खबर की पुष्टि करते हुए एबीपी न्यूज़ को बताया कि उन्हें शनिवार को अस्पताल में दाखिल कराया गया है और फिलहाल शिबाशीष की तबीयत पहले से बेहतर है और उनका बुखार काफी हद तक कम हो गया है.


बाद में शिबाशीष की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ''मैं ठीक हूं. कोविड पॉजिटिव के तौर पर मेरी पहचान हुई है. मेरा इलाज अच्छी तरह से हो रहा है और मैं जल्द ही वापसी करूंगा."


उल्लेखनीय है कि रिलायंस एंटरटेनमेंट की अक्षय कुमार-कटरीना कैफ स्टारर 'सूर्यवंशी' 24 मार्च को तो वहीं कपिल देव की जिंदगी पर बनी व रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण स्टारर '83' अप्रैल महीने 10 तारीख को रिलीज होने थी, मगर लॉकडाउन के चलते दोनों फिल्मों की रिलीज टल गयी.



बहरहाल, अगर बॉलीवुड की बात करें तो सबसे पहले गायिका कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई थी. लखनऊ के अस्पताल में इलाज कराने के बाद कनिका वापस घर लौट गयीं थीं. मॉडल बहन शाजा के बाद अभिनेत्री जोआ मोरानी के भी कोरोना से संक्रमित हो गयीं थीं और बाद में उनके पिता और जाने-माने फिल्म निर्माता करीम मोरोना भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. इनके अलावा अभिनेता किरण कुमार भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे और घर में सेल्फ आइसोलेशन में रहकर वे पूरी तरह से ठीक हो गये हैं. मुम्बई से लंदन में शिफ्ट हो गये अभिनेता पूरब कोहली, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे भी इस बीमारी के चपेट में आ गये थे.


फिल्मी दुनिया से सीधे तौर पर जुड़े लोगों के अलावा भी कुछ फिल्मी हस्तियों के रिश्तेदारों और घरेलू व ऑफिस स्टाफ के भी कोरोना वायरस के संक्रमित होने की खबरें आईं थीं.


हाल ही में अमेरिका के शिकागो में रहनेवाली वरुण धवन की मौसी की मौत भी कोविड-19 के चलते हुई थी. फिल्म निर्देशक कुणाल कोहली की कोरोना पॉजिटिव आंटी की मौत भी हाल ही में अमेरिका में हुई. फिल्म अभिनेता फ्रीडी दारूवाला के पिता का नाम भी कोरोना के संक्रमण से पीड़ितों में शामिल है.


जानी-मानी संगीत कंपनी टी-सीरीज के ऑफिस में काम करनेवाला एक कर्मचारी, बोनी कपूर के घर में काम करनेवाले तीन कर्मचारी और करण जौहर के घर में काम करनेवाले 2 स्टाफ मेम्बर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे और फिलहाल सभी इलाज चल रहा है.


यहां पढ़ें


अपनी शुरुआती फिल्मों में शानदार करने वाले ये कलाकार आज हैं गुमनामी में


'हनुमान' के कंधे पर बैठ कर 'राम-लक्ष्मण' ने पार किया था सागर, जानें कैसे हुई थी सीन की शूटिंग