Shikara Trailer: फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा की आने वाली फिल्म 'शिकारा-अ लव लेटर फ्रॉम कश्मीरी पंडित' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के टाइटल से ही साफ है कि ये फिल्म कश्मिरी पंडितो पर बनी है. इस फिल्म का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार था ऐसे में ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में म्यूजिशियन ए.आर. रहमान भी मैजूद थे. फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो यरी के साथ शुरू होता है. तभी अचानक बाहर से शोर मचता दिखता है और लोग अपने घरों से निकल सड़क पर आते हैं. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि लोगों के घरों में आग लगाई जाती है और कुछ लोग कहते हैं कि कश्मीरी पंडितों को यहां से जाना होगा. हमें चाहिए आजादी के नारे से कश्मीरी पंडित डर जाते हैं. फिल्म का ट्रेलर वाकई में इमोशनल और झकझोर कर रख देने वाला है.
इस ट्रेलर को देखने के बाद साफ है कि इस फिल्म की कहानी 1947 के बंटवारे के बाद कश्मीरी पंडितो की कहानी के ईर्द गिर्द घूमती है. फिल्म के ट्रेलर से पहले काफी सारे पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं. वहीं अब ये ट्रेलर देखने के बाद सभी को इस फिल्म का भी काफी बेसब्री से इंतजार है. फिल्म मेकर्स ने हाल ही में यूट्यूब पर आधिकारिक मोशन पोस्टर जारी किया था जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था.
यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर: