Shilpa Shetty and Richard Gere Obscene Matters: मुंबई (Mumbai) के एक सेशन कोर्ट (Sessions Court) ने शिल्पा शेट्टी और हॉलीवुड (Hollywood) एक्टर रिचर्ड गेरे से ताल्लुक 2007 के एक अश्लील मामले (Obscene Matters) में एक्ट्रेस को बरी करने के मजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ दायर पिटीशन मनडे को खारिज कर दी. रिचर्ड गेरे (Richard Gere) ने 2007 में एक पब्लिक इवेंट के दौरान शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को “किस” कर लिया था. इसी के बाद एक्ट्रेस (Actress) के खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया था.


मजिस्ट्रेट कोर्ट के फैसले रीवीजन पिटीशन को एक्स्ट्रा सेशन जज एस. सी. जाधव ने खारिज कर दिया है. हालांकि पूरा फैसला आना अभी भी अवेलेबल नहीं है. शिल्पा शेट्टी को रिचर्ड गेरे ने राजस्थान के ऑर्गनाइज एड्स अवेयरनेस प्रोग्राम के दौरान किस कर लिया था. इसके बाद जब ये इंसिडेंट सुर्खियों में आया तो कुछ तबको ने इसे अश्लील बताने के साथ देश के कल्चर का अपमान भी बताया था.


इसी के बाद राजस्थान में रिचर्ड गेरे और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ इंडियन पैनल कोड और इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी एक्ट के तहत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था. आपको बता दें कि साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस केस को मुम्बई ट्रांसफर कर दिया गया था.


मजिस्ट्रेट के कोर्ट (Court) ने जनवरी 2022 में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को यह देखते हुए आरोप से बरी कर दिया था कि वह रिचर्ज गेरे की इस हरकत में विक्टिम दिखती हैं. शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गेरे (Richard Gere) के इस इंसिडेट ने काफी सुर्खियां अपने नाम की थी. इसके साथ पूरे देश में इस हरकत के लिए हॉलीवुड एक्टर (Hollywood Actor) रिचर्ज गेरे को काफी ज्यादा क्रिटिसाइज्ड भी किया गया था. इसके साथ कुछ संगठनों ने शिल्पा शेट्टी को भी नहीं बख्शा था.


'द नाइट मैनेजर' में 'शैली' की भूमिका निभाने वाले Anil Kapoor हैं करोड़ों के मालिक, बेशकीमती कारों के हैं शौकीन