Champions Of Change Award से सम्मानित हुईं शिल्पा शेट्टी, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर दिखाई झलक, इन सितारों को भी मिला सम्मान
Champions Of Change Award:शिल्पा शेट्टी सहित कईं सितारों को बीते दिन महाराष्ट्र के चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया. एक्ट्रेस ने अब इंस्टा पर अवॉर्ड संग अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.
![Champions Of Change Award से सम्मानित हुईं शिल्पा शेट्टी, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर दिखाई झलक, इन सितारों को भी मिला सम्मान Shilpa Shetty Arjun Rampal Sonu Sood and Manoj Bajpayee honored with Champions Of Change Award 2023 Maharashtra Champions Of Change Award से सम्मानित हुईं शिल्पा शेट्टी, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर दिखाई झलक, इन सितारों को भी मिला सम्मान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/31/f811ce6717f2e7f177ac57b238189d921706676462632209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Champions Of Change Award 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के लिए प्राउड के साथ सेलिब्रेशन का मौका है. दरअसल उन्हें मंगलवार को महाराष्ट्र में चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया. बेहद खुश शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ ही ये गुडन्यूज शेयर की और अपने अवॉर्ड के साथ तस्वीरें भी पोस्ट की. शिल्पा को महाराष्ट्र में जस्टिस केजी बालाकृष्णन और जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा से विशेष पुरस्कार मिला है.
शिल्पा ने अपने अवॉर्ड को फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की तस्वीर
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपने प्राउड मोमेंट की तस्वीर शेयर की है. फोटो में एक्ट्रेस साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं और वे अपने अवॉर्ड को फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "महाराष्ट्र में माननीय न्यायमूर्ति के.जी. बालाकृष्णन और माननीय न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा जी द्वारा 'चैंपियंस ऑफ चेंज 2023' पुरस्कार से सम्मानित होने पर बेहद आभारी और सम्मानित महसूस कर रही हूं. एक गौरवशाली भारतीय के रूप में, मैं बहुत आभारी हूं.
मुझे अपने काम पर गर्व है और मैं विनम्र महसूस करती हूं कि मैं किसी के हेल्थ एंड वेलनेस के लिए एंटरटेनमेंट या अवेयरनेस के माध्यम से एक छोटे, पॉजिटिव तरीके से उत्प्रेरक की भूमिका निभा सकती हूं, एक्नॉलेजमेंट के लिए थैंक्यू नंदन झा जी. यह सब प्यार और प्रशंसा है जो प्रेरित करती है मुझे बेहतर करने के लिए. यह मेरे दर्शकों के लिए है. विद ग्रेटिट्यूड."
View this post on Instagram
अवॉर्ड फंक्शन में शिल्पा लग रही थीं बलां की खूबसूरत
इस अवॉर्ड फंक्शन के लिए शिल्पा शेट्टी ने एम्ब्राइडरी वाली ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी. जिसमें शिल्पा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसे उन्होंने गोल्डन कट-स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया था. उन्होंने मिनिमल मेकअप किया था और ग्रीन कलर की गोल बिंदी भी लगाई हुई थी. उनके लहराते बाल उनके एथनिक लुक में चार चांद लगा रहे थे.
शिल्पा शेट्टी वर्क फ्रंट
इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा को हाल ही में रोहित शेट्टी की ओटीटी डेब्यू 'इंडियन पुलिस फोर्स' में देखा गया था, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी थे. ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है. शिल्पा शेट्टी अब वी रविचंद्रन और संजय दत्त के साथ 'केडी-द डेविल' में सत्यवती के रोल में नजर आएंगीं. ये पैन इंडिया फिल्म तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज़ होगीय
इन सितारों को भी मिला चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड
बता दें कि शिल्पा शेट्टी के अलावा मनोज बाजपेयी, अर्जुन रामपाल, फराह खान और सोनू सूट को भी चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया है. चैंपियंस ऑफ चेंज गांधीवादी मूल्यों, सामुदायिक सेवा और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक भारतीय पुरस्कार है. इसकी स्थापना 2011 में हुई थी.
ये भी पढ़ें: Ananya Panday Pics: ब्लैक ड्रेस में अनन्या पांडे की अदाएं देख फैंस हारे दिल, फोटोज हुईं वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)