पति राज ने बताया 'सुपरवुमन', बहन शमिता ने कहा 'लाइफलाइन', Shilpa Shetty के बर्थडे पर अपनों ने यूं लुटाया खूब प्यार
Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर उन्हें उनके पति राज कुंद्रा में भी बेहद स्पेशल अंदाज में जन्मदिन विश किया है और उन्हें सुपरवुमन भी बताया है.
![पति राज ने बताया 'सुपरवुमन', बहन शमिता ने कहा 'लाइफलाइन', Shilpa Shetty के बर्थडे पर अपनों ने यूं लुटाया खूब प्यार Shilpa Shetty Birthday Husband Raj Kundra Called her superwoman Sister Shamita Shetty Called her lifeline पति राज ने बताया 'सुपरवुमन', बहन शमिता ने कहा 'लाइफलाइन', Shilpa Shetty के बर्थडे पर अपनों ने यूं लुटाया खूब प्यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/08/38c3ab3732481b3e09b6ec3d7029af4c1717837221745209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shilpa Shetty Birthday: शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की 90 की दशक की टॉप एक्ट्रसे रही हैं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं और अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई. एक्ट्रेस की आज भी करोड़ो में फैन फॉलोइंग हैं. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन भी हैं. एक्ट्रेस आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस स्पेशल डे पर उनके डार्लिंग हसबैंड ने राज कुंद्रा ने उन पर खूब प्यार बरसाते हुए सोशल मीडिया पर खास अंदाज में उन्हें विश किया है.
राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी को खास अंदाज में किया बर्थडे विश
राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के बर्थडे के मौके पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे, शिल्पा शेट्टी अपने बच्चों वियान-समिशा के साथ हैप्पी मोमेंट्स एजॉंय करते हुए नजर आ रेह हैं. इसके साथ ही वीडियो में लवबर्ड्स शिल्पा और राज कुंद्रा की कई अनदेखी तस्वीरें भी हैं जो दिल छू लेती हैं.
View this post on Instagram
राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी शिल्पा को बताया ‘सुपरवुमन’
वीडियो की शुरुआत एक्ट्रेस के चलते हुए सूटकेस पर बैठकर एयरपोर्ट पर घूमने से होती है. फिर एक सीन आता है जिसमें वह अपनी बेटी के साथ उस पर बैठी हैं और अजीब चेहरा बना रही है. बाद में एयरो ब्रिज पर उनके डांस का एक वीडियो आता है, जिसके बाद उनकी और राज की एक सुपरहीरो के आउटफिट वाली ग्राफिक इमेज आती है. इस वीडियो को शेयर करते हुए राज कुंद्रा ने लिखा, “परफेक्ट लाइफ पार्टनर से शादी करके बहुत खुश हूं! जन्मदिन मुबारक हो मेरी सुपरवुमन. बेशक मुझे तुमसे प्यार है."
शिल्पा को बहन शमिता ने बताया लाइफलाइन
शिल्पा शेट्टी के बर्थडे पर छोटी बहन और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने भी उन पर खूब प्यार लुटाया है. शमिता ने अपनी बहन शिल्पा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही दिल छू लेने वाली पोस्ट भी लिखी, शमिता ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो मेरी लाइफलाइन! आपकी काइंडनेस,पावर और प्यार मुझे हर दिन इंस्पायर करते हैं, आपके लिए शुभकामनाएं कि आपका दिन और साल उतना ही सुंदर रहे जितना आप हैं. मेरी परी, दिल और आत्मा, मेरे रक्षक ..शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि मैं आपको अपनी लाइफ में पाकर कितनी ग्रेटफुल हूं …आई लव यू .. टू द मून एन बैक मंकी.”
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में अमित साध, दिलनाज़ ईरानी, कुशा कपिला और पवलीन गुजराल के साथ कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘सुखी’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में एक्ट्रेस एक पंजाबी हाउसवाइफ का रोल प्ले करती हुई नजर आई थीं जो 20 साल के गैप के बाद अपने स्कूल के रियूनियन के लिए अपने दोस्तों के साथ दिल्ली की यात्रा पर निकलती है. इससे पहले शिल्पा शेट्टी रोहित शेट्टी की ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय के साथ नजर आई थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)