Guess The Celeb Name: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई न कोई नया ट्रेंड शुरू हो जाता है. इन दिनों बॉलिवुड स्टार्स की बचपन की तस्वीरें शेयर करने का चलन खूब बढ़ गया है. आए दिन कोई न कोई सितारा सोशल मीडिया पर छाता हुआ नजर आता है. और उनके चाहने वाले भी उनकी बचपन की तस्वीरों को सोशल मीडिया के गलियारों पर वायरल कर देते हैं. आज जिस अभिनेत्री की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह बॉलीवुड जगत में फिटनेस क्वीन (Fitness Queen) के नाम से जानी जाती हैं. ये हसीना 40 की उम्र पार कर चुकी हैं. लेकिन फिर भी अपनी हसीना अदाओं से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आती हैं. ये हसीना खुद तो फिट रहती ही हैं साथ ही लाखों दर्शकों को फिटनेस के लिए मोटिवेट करती हुई दिखाई देती है.
अगर आप सोच रहे हैं फोटो में दिख रही ये हसीना मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हैं. तो आप बिल्कुल गलत हैं. क्योंकि फोटो में जो हसीना नजर आ रही है वह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की टॉप डीवा शिल्पा शेट्टी हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa shetty) की बचपन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रही हैं. शिल्पा शेट्टी के फैन क्लब पर आपको उनकी कई बचपन की तस्वीर देखने को मिलेंगी.
हम जानते हैं आपको शिल्पा शेट्टी को पहचानने में थोड़ा सा वक्त जरूर लगा होगा क्योंकि बचपन की तस्वीर में शिल्पा को पहचान पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लग रहा है. माथे पर मांग टीका सजाए जमीन पर बैठे हुए पोज देती नन्हीं शिल्पा ने लाखों दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है.
ये भी पढ़ें:
Ek Villain Returns के गाने ‘शामत’ का टीजर रिलीज, फैंस पर चलेगा Tara Sutaria की आवाज का जादू
Urfi Javed के अतरंगी फैशन का हिस्सा बने Ranveer Singh! एक्ट्रेस ने इस बार कर डाला कुछ ऐसा कि...