Shilpa Shetty Dance Video: हिंदी सिनेमा की दमदार एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं है. शिल्पा अपने गजब के डांस के लिए काफी जानी जाती हैं. साथ ही अपनी बेहतरीन फिटनेस के लिए शिल्पा शेट्टी का नाम काफी फेमस है. लेकिन कुछ दिन पहले शूटिंग के दौरान शिल्पा का पैर फ्रैक्चर हो गया है, जिसके तहत उन्होंने गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पावन पर्व पर हल्के अंदाज ही मनाया है. इस बीच एक वीडियो समाने आया है, जिसमें चोटिल होने के बावजूद शिल्पा शेट्टी पुष्पा फिल्म के गाने पर कमाल का डांस करती नजर आ रही हैं. इस दौरान उनकी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) भी उनके साथ मौजूद हैं.
सामने आया शिल्पा शेट्टी का कमाल का डांस वीडियो
गौरतलब है कि डांस के मामले में शिल्पा शेट्टी का कोई मुकाबला नहीं है, फिर चाहें वह चोटिल हो या नहीं. डांस के प्रति उनका लगाव साफ दिखाई देता है. गणेश विसर्जन के अवसर पर शिल्पा शेट्टी काफी एंजॉय करती नजर आईं. हाल ही में मानव मंगलानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शिल्पा डांस करती दिख रही है. इस दौरान शिल्पा शेट्टी की बहन और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी भी ठुमके लगाते हुईं दिखाई दे रही हैं. दरअसल शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की सुपरहिट फिल्म पुष्पा के स्वामी गाने पर हुक स्टेप करती नजर आ रही हैं. हालांकि पैर में चोट होने के कारण शिल्पा शेट्टी एक ही जगह पर खड़े होकर हल्का फुल्का डांस कर रही हैं. लेकिन इस हालत में डांस करके शिल्पा शेट्टी ने साबित कर दिया है कि ऐसे ही उन्हें बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन डांसर नहीं कहा जाता है.
वायरल हुआ शिल्पा शेट्टी का ये वीडियो
फ्रैक्चर पैर में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. फैन्स शिल्पा शेट्टी के इस डांस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. तो वहीं कुछ फैन्स शिल्पा शेट्टी के इस जज्बे को भी सलाम कर रहे हैं कि कैस चोटिल होने पर भी वह डांस कर रही हैं. मालूम हो कि शिल्पा शेट्टी आखिरी बार बतौर एक्ट्रेस फिल्म हंगामा 2 (Hungama 2) में नजर आईं थी. जोकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.