Shilpa Shetty Daughter Samisha: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अक्सर लाइमलाइट में छाई रहती हैं. कभी अपने शोज़ को लेकर तो कभी अपनी वीडियो और फोटो को लेकर. अब शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने एक और वीडियो शेयर की है जिसमें शिल्पा अपनी लाडली शमीशा के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो में समीशा अपनी मम्मी के पीछे पीछे गायत्री मंत्र बोल रही हैं और फैंस नन्हीं सी उम्र में समीशा (Samisha) के ये संस्कार देख हैरान हैं. 


आपको बता दें कि समीशा (Samisha) अभी 2 साल की भी नहीं हुई हैं. लेकिन अभी से उन्हें इस तरह देख फैंस हैरान और खुश भी. खुद शिल्पा ने भी इस पोस्ट को शेयर करते हुए दिल को छू लेने वाली बात लिखी हैं. उन्होंने लिखा - बच्चों का दिल वास्तव में सबसे शुद्ध होता है, समिशा (जो अभी 2 वर्ष की नहीं है) को देखकर करुणा और सहानुभूति महसूस करना आश्चर्यजनक है. प्रार्थना और विश्वास की शक्ति दुनिया को चला रही है. 






 


इस वीडियो को शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. और इस पर उनके ढेरों रिएक्शन भी आ रहे हैं. शिल्पा अक्सर बेटे विआन (Viaan) और बेटी समीशा (Samisha) की ऐसी वीडियो शेयर करती रहती हैं. शिल्पा की तरह ही उनके विआन भी फिटनेस फ्रीक हैं. अभी वो ज्यादा बड़े नहीं हैं बावजूद इसके वो एक्सरसाइज़ करते हैं, हेल्दी खाते हैं और खुद को फिट रखने की पूरी कोशिश करते हैं. विआन टाइगर श्रॉफ के फैन हैं और उन्हें फॉलो करते हैं. 






वहीं बात करें शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की तो वो अक्सर रियलिटी शो में नजर आती हैं. अब वो इंडिया गॉट टैलेंट से जुड़ने जा रही हैं. इस शो को वो किरण खेर और रैपर बादशाह के साथ जज करती नजर आएंगीं जिसके कई प्रोमो सामने आ चुके हैं. 15 जनवरी से ये शो शुरू होने जा रहा है. जिसके काफी चर्चे हो रहे हैं. इस बार शो में टैलेंट देख आप भी दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे. 


ये भी पढ़ेंः सोने या हीरे की नहीं बल्कि एक मामूली सी अंगूठी लेकर विश्व सुंदरी के सामने घुटनों के बल बैठ गए थे Abhishek Bachchan, अनमोल प्यार देख ‘ना’ नहीं कह पाई थीं Aishwarya Rai