Shilpa Shetty Monday Motivation: शिल्पा शेट्टी ने बस में किए पुश-अप्स एंड पुल-अप्स, वीडियो देख आप भी कहेंगे वाह!
Shilpa Shetty Monday Motivation: शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने फैंस के साथ मंडे मोटीवेशन वीडियो शेयर किया.
![Shilpa Shetty Monday Motivation: शिल्पा शेट्टी ने बस में किए पुश-अप्स एंड पुल-अप्स, वीडियो देख आप भी कहेंगे वाह! Shilpa Shetty did push-ups and pull-ups in the bus, watching the video you will also say wow! Shilpa Shetty Monday Motivation: शिल्पा शेट्टी ने बस में किए पुश-अप्स एंड पुल-अप्स, वीडियो देख आप भी कहेंगे वाह!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/02/885ffbd79390f1db37b17f9d4bf056fd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shilpa Shetty Monday Motivation: शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने फैंस के साथ मंडे मोटीवेशन वीडियो शेयर किया. इसमें शिल्पा शेट्टी बस में एक्सरसाइज करती नजर आईं. इस वीडियो में शिल्पा अपने फैंस को जबरदस्त फिटनेस गोल्स देती नजर आ रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा शेट्टी एक बस में हैं. ये बस उन्हें एयरपोर्ट से उनकी फ्लाइट के पास लेकर जा रही है और बस में सिर्फ शिल्पा नजर आ रही हैं. शिल्पा ने इस खास मौके का फायदा उठाया और बस में ही एक्सरसाइज शुरू कर दी. इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, ''चलते-फिरते सोमवार प्रेरणा... केवल इसलिए कि बस खाली थी😅 घर वापस जाते समय कुछ पुल-अप, पुश-अप्स और लंजेस. 2 मिशन पूरे हुए!💪♥️ फिट इंडिया और स्वच्छ भारत अभियान!''
View this post on Instagram
वीडियो में आप शिल्पा शेट्टी को पुल-अप और पुश-अप्स करते देख सकते हैं. इस दौरान शिल्पा ने न सिर्फ बस में एक्सरसाइज की बल्कि इसके बाद बस को वेट टीश्यू से डिसइन्फेक्ट भी किया. वीडियो के जरिए उन्होंने अपने फैंस को दो मैसेज दिए, जहां एक ओर वो फिट इंडिया के लिए लोगों को मोटीवेट करती नजर आईं तो साथ ही स्वच्छ भारत का भी मैसेज दिया.
यह भी पढ़ें-
Nawazuddin Siddiqui ने इस फिल्म में किया था महज 1 रुपये में काम, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप!
Kangana Ranaut Meets Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलीं कंगना रनौत, कहा- मैं सम्मानित और प्रेरित..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)