देशभर में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम मोदी ने 14 अप्रैल तक के लॉकडाउन का ऐलान किया है. इसके बाद से सभी सेलेब्स सेल्फा आइसोलेशन में हैं. ऐसे में सभी अपने रूटीन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. इन तस्वीरों और वीडियो को देखने के बाद साफ है कि लॉकडाउन के कारण स्टार्स की कामवाली भी छुट्टी पर है जिसके कारण घर के सभी काम उन्हें खुद ही करने पड़ रहे हैं.


कैटरीना कैफ
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ घर में साफ सफाई से लेकर बरतन धोने के सभी काम खुद कर रही हैं. इस दौरान के अपने वीडियो कैटरीना फैंस के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रही हैं. कैटरीना की इन वीडियोज को देखने के बाद साफ है कि वो घर के कामों को भी उतना ही इन्जॉय कर रही है जितना की अपने स्टारडम को करती हैं.








शिल्पा शेट्टी
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी यूं तो फिल्मों से दूर होनों के बावजूद भी अपनी तस्वीरों और वीडियोज के जरिए लाइमलाइट में रहती हैं. शिल्पा भी इन दिनों घर से सभी काम खुद करती दिखाई दे रही हैं. यहां तक की वो अपना घर के गार्डन में भी झाड़ू लगती और मस्ती करती दिखाई दीं. बता दें कि शिल्पा को कुकिंग का खासा शौक है.





जरीन खान
बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान भी लॉकडाउन और कोरोना के कारण सेल्फ आइसोलेशन में हैं. ऐसे में जरीन के हाथ में साफ सफाई के लिए पोछा दिखाई दिया. जरीन बालकनी में शीशे साफ करती दिखाई दीं.





हिना खान
हिना खान सोशल मीडिया पर हर दिन नित नए वीडियोज शेयर करती रहती हैं. ऐसे में हिना ने बताया है कि लॉकडाउन के कारण उनके घर की कामवाली छुट्टी पर और मम्मी के आदेश के अनुसार फैमिली के सभी लोग घर के सभी काम खुद कर रहे हैं. ऐसे में हिना कभी पोछा लगता तो कभी बाथरूम में सफाई करती दिखाई दे रही हैं. हिना के वीडियोज को देखने के बाद उनका हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है.








नुसरत जहां
मशहूर बंगाली अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां भी हर दि किचन में नई डिशेज बनाती दिखाई दे रही हैं. नुसरत इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए अपनी वीडियो फैंस के साथ लगातार शेयर कर रही हैं.





मलाइका अरोड़ा
फिॉनेस फ्रीक मलाइका अरोड़ा भी इन दिनों घर में योगा और वर्कआउट कर रही हैं. साथ ही वो अपने बेटे के पेट का ख्याल भी बखूबी रख रही हैं. इन दिनों किचन की जिम्मेदारी मलाइका खुद ही निभा रही हैं. इस दौरान कुकिंग वीडियो भी उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है.