ED के संपत्ति जब्त करने के कुछ महीनों बाद Shilpa- Raj ने खरीदी लग्जरी कार, कीमत इतनी है कि आ जाएगा लैविश 3BHK फ्लैट
Shilpa- Raj Bought New Car: ईडी द्वारा जब्त की गई संपत्ति के कुछ महीनों के बाद शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने एक नई लगजरी कार खरीदी है. इस कार की कीमत करोड़ों में है.
![ED के संपत्ति जब्त करने के कुछ महीनों बाद Shilpa- Raj ने खरीदी लग्जरी कार, कीमत इतनी है कि आ जाएगा लैविश 3BHK फ्लैट Shilpa Shetty husband Raj Kundra bought a green color luxury Sports car A few months after ED seized their property ED के संपत्ति जब्त करने के कुछ महीनों बाद Shilpa- Raj ने खरीदी लग्जरी कार, कीमत इतनी है कि आ जाएगा लैविश 3BHK फ्लैट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/01/5f3705f3ae32fa86884ffed06dc3cd291722478111053209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shilpa- Raj Bought New Car: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पिछले कुछ महीनों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के दायरे में थे. कुछ महीने पहले ईडी ने बिटकॉइन फ्रॉड केस कनेक्शन में इस सेलेब जोड़े की 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त भी की थी. ईडी ने आरोप लगाया कि राज कुंद्रा ने अन्य लोगों के साथ मिलकर जनता से बड़े पैमाने पर 6,600 करोड़ रुपये की धनराशि एकत्र की और बिटकॉइन के रूप में हर महीने10% रिटर्न देने का वादा किया थी. ऐसे में ईडी ने शिल्पा और राज की संपत्ति जब्त कर ली थी. वहीं अब शिल्पा के पति राज कुंद्रा नई लग्जरी कार खरीदने की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं.
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने खरीदी लग्जरी कार
ईडी द्वारा जब्त की गई संपत्ति के बीच शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने एक लग्जरी गाड़ी खरीदी है. इस न्यू ग्रीन कलर की लग्जरी कार कीमत 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ब्रिटिश लक्जरी स्पोर्ट्स कार ब्रांड लोटस ने कुंद्रा को इस अट्रैक्टिव कार की डिलीवरी की है. इंटरनेट पर वायरल हुए एक वीडियो में, शिल्पा-राज के जुहू स्थित बंगले पर पहुंची इस नई अट्रैक्टिव कार को देखा जा सकता है. वहीं वीडियो में राज कुंद्रा को नई गाड़ी में अपने जुहू स्थित बंगले पर पहुंचते देखा गया. ब्राउन कलर की टी-शर्ट और ब्लू कलर की ट्रैक पैंट पहने हुए कुंद्रा कार से बाहर निकले. वीडियो में उनका बेटा वियान भी नजर आया, जो आउटिंग के दौरान उनके साथ था.
View this post on Instagram
ईडी ने शिल्पा-राज की 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति की थी जब्त
यह महंगी खरीदारी कुंद्रा और शेट्टी ने काफी सीरियस लीगल परेशानियां झेलने के बाद की है. इस साल अप्रैल में, ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के तहत कपल की 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. जब्त की गई संपत्ति में मुंबई और पुणे में फ्लैट शामिल हैं. इस मामले को लेकर शिल्पा और राज ने अपने वकील प्रशांत पाटिल के जरिए एक बयान जारी किया था. जिसमें लिखा था, ''हम कानून की उचित प्रक्रिया का पालन करेंगे और मेरी क्लाइंट की लिबर्टी और प्रॉपर्टी को प्रोटेक्ट के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत निर्धारित जरूरी कदम उठाएंगे. प्रथम दृष्टया, मेरे क्लाइंट मिस्टर राज कुंद्रा और मिसेज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है.
ये भी पढ़ें:-Bad Newz Box Office Collection Day 13: घटती कमाई के बावजूद ‘बैड न्यूज’ 55 करोड़ के हुई पार, 'मैदान' का'तोड़ा रिकॉर्ड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)