'मुंह दिखाने लायक नहीं रहे', फेस मास्क को लेकर शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा बुरी तरह हुए ट्रोल
Raj Kundra Trolled: बी टाउन एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति काफी लंबे समय से फेस मास्क पहने हुए स्पॉट किए जा रहे हैं. अब इस वजह से राज कुंद्रा को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है.
Shilpa Shetty Husband Raj kundra Trolled: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. लंबे समय से देखा जा रहा है कि जब भी कहीं राज कुंद्रा (Raj kundra) कहीं जाते हैं तो वह अलग-अलग किस्म के फेस मास्क के साथ नजर आते हैं. इस बीच राज का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें शिल्पा के हसबैंड फेस पर ब्लैक कलर के स्टाइलिस फेस मास्क में दिखाई दे रहे हैं. अब इस वीडियो को लेकर राज कुंद्रा को काफी ट्रोल किया जा रहा है.
फिर मास्क में दिखे राज कुंद्रा
अश्लील वीडियो बनाने के विवाद के बाद से शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को फेस मास्क के साथ स्पॉट किया जाता है. शनिवार को इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राज कुंद्रा वाइफ शिल्पा शेट्टी के साथ कार से उतरती हुईं नजर आ रहे हैं.
आप देख सकते हैं कि राज ने अपने फेस पर ब्लैक कलर का चमकीला मास्क पहन रखा है. राज कुंद्रा के इस वीडियो को देखने के बाद ने नेटिजंस ने उन्हें टारगेट कर लिया है. जिसके चलते शिल्पा शेट्टी के हसबैंड राज को फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
View this post on Instagram
जमकर ट्रोल हुए राज
राज कुंद्रा (Raj kundra) को लगातार फेस मास्क में देखकर ट्रोर्ल्स ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है. जिसके चलते राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के इस वीडियो पर ट्रोर्ल्स कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि- 'इनके के साथ क्या गलत हुआ है, जो ये मुंह दिखाने के लायक नहीं रहे हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा है कि- 'ऐसे काम करते ही क्यों हो जो मुंह छिपाना पडे़.'
एक अन्य यूजर ने लिखा है कि- 'शिल्पा बोलती नहीं हैं क्या ये क्या बन कर जा रहे हैं. नोर्मल फैमिली में तो वाइफ कभी भी अपने हसबैंड को साथ न ले जाएं.' इस तरह से तमाम यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan की मां ने कैंसर से जीती जंग, एक्टर ने तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल नोट