Shilpa Shetty Husband Raj Kundra On Hiding Face: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के लिए साल 2021 कुछ ठीक नहीं रहा था. पोर्नोग्राफी मामले में नाम सामने आने के बाद कुंद्रा को 2 महीने जेल में गुजारने पड़े थे, जिसके बाद फिर वो जमानते पर रिहा हुए थे. जेल से बाहर आने के बाद वो हमेशा ही अपना चेहरा छुपाए नज़र आते हैं. वहीं अब उन्होंने बताया है कि वो ऐसा क्यों करते हैं?
राज कुंद्रा का नाम जब से पोर्नोग्राफी मामले से जुड़ा है, वो आए दिन ट्रोलर के निशाने पर बने रहते हैं. सोशल मीडिया पर लोग अक्सर ही उन्हें ट्रोल करते हैं. वहीं राज जब कभी भी कहीं स्पॉट होते हैं तो वो हर बार अपने चेहरे को अलग-अलग तरह के मास्क से ढके रहते हैं. यहां तक कि करवा चौथ पर भी छलनी से वो अपने चेहरे को छुपाते दिखे थे. हालांकि अब उन्होंने बता दिया है कि वो अपना चेहरा क्यों छुपाते हैं.
राज कुंद्रा क्यों छुपाते हैं अपना चेहरा?
अपने हेटर्स और ट्रोलर्स के लिए राज कुंद्रा ने हाल ही में एक ट्वीट किया और लिखा, “ट्रोलर्स धीरे-धीरे आप लोग कहां गायब हो रहे हैं, प्लीज मुझे मत छोड़िए.” उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा, “अपना चेहरा बेनकाब करें और सच्चाई का सामना करें, अगर आपने कुछ अच्छा या बुरा किया है, तो उस पर बने रहने की हिम्मत रखें. आप जैसे हैं पब्लिक आपको स्वीकार करेगी.
राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने उस ट्वीटर यूजर को जवाब देते हुए अपना चेहरा छुपाने की वजह बताई है. राज ने लिखा, “मैं अपना चेहरा पब्लिक से नहीं छुपाता हूं. मैं मीडिया को अपना एक्सेस नहीं देना चाहता हूं. मीडिया ट्रायल के बाद मैं जिस परिस्थिती से गुजरा हूं, उसे समझना उतना भी मुश्किल नहीं है.”
यह भी पढ़ें-