Alia Bhatt Post: बॉलीवुड के क्यूट कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही पर पेरेंट्स बनने वाले हैं. आलिया मां बनने वाली हैं. ये कपल इन दिनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई है और दुनियाभर में 300 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. प्रमोशन में बिजी आलिया अपना खास ध्यान भी रख रही हैं. वह अपनी डाइट का प्रॉपर ध्यान रख रही हैं. रविवार को आलिया का चीट डे था. इस चीट डे पर आलिया की क्रेविंग को किसी खास शख्स ने पूरा किया है. ये रणबीर कपूर नहीं हैं बल्कि कोई और है. जी हां ये बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हैं. शिल्पा ने आलिया के साथ उनके घर यम्मी पिज्जा भेजा था.


आलिया ने सोशल मीडिया पर पिज्जा की फोटो शेयर करके शिल्पा शेट्टी को शुक्रिया कहा है. आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए लिखा-  'इस यम्मी पिज्जा के लिए शुक्रिया मेरी प्यारी शिल्पा शेट्टी. ये अब तक का बेस्ट पिज्जा है जो मैंने खाया है.'

प्रेग्नेंट Alia Bhatt को Shilpa Shetty ने भेजी ये खास चीज, एक्ट्रेस ने खास अंदाज में कहा शुक्रिया


शिल्पा शेट्टी ने किया रिएक्ट
आलिया भट्ट के पोस्ट पर शिल्पा शेट्टी ने रिएक्ट किया है. उन्होंने आलिया की स्टोरी शेयर करते हुए लिखा-  'बहुत खुश हूं कि आपको ये पसंद आया. और जल्द ही आ रहा है. एंजॉय. साथ में हार्ट इमोजी पोस्ट की.'


पिज्जा खाने की होती है क्रेविंग
कुछ समय पहले आलिया ने सोशल मीडिया पर अपने पिज्जा खाने की क्रेविंग के बारे में बताया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मुंबई में बेस्ट पिज्जा प्लेस के बारे में पूछा था. इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब वाले फीचर का इस्तेमाल करते हुए आलिया ने लिखा था- 'गॉयज, मुंबई में बेस्ट पिज्जा प्लेस कौन सा है?' आलिया के पोस्ट देखकर कहा जा सकता है कि वह एक पिज्जा लवर हैं.  


वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी. वहीं शिल्पा शेट्टी की बात करें तो वह रोहित शेट्टी की इंडियन पुलिस फोर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आने वाली हैं. शिल्पा की इस सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.


ये भी पढ़ें: Dev Anand के काले कोट पहनने पर कोर्ट ने लगा दिया था बैन, हैरान कर देने वाली थी वजह!


Ali Abbas Zafar ने पत्नी एलिसिया के साथ किया बेटी का स्वागत, पोस्ट शेयर कर रिवील किया का नाम