नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी हाल ही में अपने पति के साथ फैमिली वेडिंग में खूब मस्ती करती दिखाई दी. इस शादी में शिल्पा शेट्टी के साथ उनकी मम्मी और बहन शमिता शेट्टी भी दिखाई दी. शादी में शिल्पा हमेशा की तरह अपने दिल जीत लेने वाले अंदाज में नजर आई. शिल्पा शेट्टी की ननद रीना कुंद्रा की हाल ही में मेहंदी सेरेमनी हुई. इस सेलिब्रेशन की कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, इनमें शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ नाचते-गाते नजर आ रही हैं. इस फंक्शन में शिल्पा ने खूब एन्जॉय किया.
इस दौरान शिल्पा शेट्टी मे ननद के मेहंदी सेरेमनी का एक वीडियो इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ 'लैम्बरगिनी' गाने पर बेहद खूबसूरत डांस करती दिखाई दे रही हैं. फैंस उनके इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं.
इसके साथ ही शिल्पा का इसी इवेंट से एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो डोल पर जबरदस्त भांगड़ा करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जहां शिल्पा शेट्टी पूरी तरह से डांस में मग्न हैं वहीं उनके पति राज कुंद्रा उनका वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं.
शिल्पा ने अपनी मम्मी और बहन सभी के साथ खूब फोटोज क्लिक करवाई. अपने फैशन स्टेमेंट के लिए पहचाने जाने वाली शिल्पा का लुक इस मौके पर काफी अट्रेक्टिव था. उन्होंने पिंक और क्रीम कलर का शरारा पहना था. जो उन पर काफी अच्छा लग रहा था.
राज कुंद्रा पठानी सूट पहने नजर आए. इस लुक में वह काफी हैंडसम लग रहे थे, वहीं उनकी साली शमिता शेट्टी भी खूबसूरत लुक में नजर आईं. शमिता शेट्टी पिंक कलर के शरारा में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.