Shilpa Shetty Home: इटली में वेकेशन मना रही शिल्पा शेट्टी के घर से चोरी हुआ कीमती सामान, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
Shilpa Shetty Home: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के मुंबई वाले घर मेंं चोरी हो गई है. पुलिस की दी गई जानकारी के हिसाब से एक्ट्रेस के घर से कीमती सामना चुराया गया है. मामले में दो लोगों को हिरासत में लिए गए.
Shilpa Shetty Home Robbery: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल एक्ट्रेस के मुंबई (Mumbai) वाले घर में चोरी होने की वारदात सामने आई है. खबरों के अनुसार मुंबई पुलिस ने इस चोरी के मामले में तुरंत जांच करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
शिल्पा के घर से चोरी हुआ कीमती सामान
शिल्पा के घर चोरी होने की जानकारी देते हुए पुलिस ने 15 जून को बताया कि एक्ट्रेस के घर से कुछ कीमती सामान कथित रूप से चोरी हुआ है. इस मामले में चांज करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे अभी पूछताछ की जा रही है.
View this post on Instagram
इटली में वेकेशन मना रही हैं शिल्पा शेट्टी
आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी इन दिनों मुंबई से बाहर हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी इटली में अपनी फैमिली के साथ वेकेशन मना रही हैं. जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं. इनमें से एक तस्वीर में एक्ट्रेस मोनोकिनी पहने हुए पूल के पास पोज देती हुई भी नजर आई थीं.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस की मोनोकिनी तस्वीर पर फैंस ने हारा दिल
एक्ट्रेस की इस ग्लैमरस तस्वीर को देखकर उनके फैंस हैरान रह गए थे और कमेंट सेक्शन में शिल्पा को जमकर तारीफ कर रहे थे. बता दें कि शिल्पा ने बीती 8 जून को ही अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. ऐसे में फैंस इस बात पर ये यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि इस उम्र में भी कोई इतना हसीन हो सकता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी बहुत जल्द रोहित शेट्टी की फिल्म ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा मेन लीड में दिखाई देंगे. इसके अलावा शिल्पा के पास 'केडी- द डेविल' औऱ ‘सुखी’ जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं.
यह भी पढ़ें-