नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मर्लिन मुनरो के अंदाज़ में पोज़ दे रही थीं, लेकिन अचानक तेज़ हवा चलने की वजह से वो उप्स मोमेंट का शिकार होते होते बचीं. शिल्पा का ये वीडियो पुराना है जिसे उन्होंने अभी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है.


वीडियो के साथ शिल्पा शेट्टी ने लिखा, "क्रूज़ पर मेरा मर्लिन मुनरो मोमेंट मंद हवा की वजह से बिल्कुल वैसा नहीं हो पाया. कृपया आखिरी तक देखें." बता दें कि मर्लिन मुनरो की फिल्म 'सेवन ईयर इत्च' में कपड़े उड़ने वाला ये मशहूर सीन पहली बार दिखाया था.






वीडियो में शिल्पा शेट्टी क्रूज़ के किनारे नारंगी रंग की ड्रेस पहने नज़र आ रही हैं. स्लो मोशन में फिल्माए गए इस वीडियो में शिल्पा पोज़ देने में मगन दिख रही हैं. तभी वहां चल रही तेज़ हवा का रुख बदल जाता है और उनके कपड़े उड़ने लगते हैं. हालांकि शिल्पा अपने कपड़ों को संभाल लेती हैं और वो उप्स मोमेंट का शिकार होने से बच जाती हैं.






गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सचेत रहती हैं. शिल्पा को देख शायद ही कोई यकीन कर पाए कि वो 44 साल की हो चुकीं हैं. शिल्पा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं.