कोरोना के कारण बेटी को मंदिर के दर्शन ना कराने का शिल्पा को अफसोस, किया ये पोस्ट
कोरोनावायरस की वहज से हुए लॉकडाउन के कारण शिल्पा शेट्टी बेटी समीषा को मंदिर नहीं ले जा सकी, जिसका उन्हें अफसोस है. इसी को लेकर शिल्पा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की बेटी समीषा शेट्टी 40 दिन की हो गई हैं. पहली बार शिल्पा शेट्टी ने पूरे परिवार की खूबसूरत तस्वीर फैंस के साश सोसल मीडिया पर शेयर की है. शिल्पा शेट्टी चाहती थी कि उनकी बेटी घर घर से बाहर सबसे पहले भगवान के दर्शन के लिए मंदिर जाए. हालांकि कोरोना महामारी के कारण वो ऐसा नहीं कर पाईं.
शिल्पा शेट्टी ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए हुए लिखा, "आज समिषा 40 दिन की हो गई है. हिन्दू रिवाजों के अनुसार आज का दिन मां और बच्चे के लिए बेहद खास होता है. रिवाज के हिसाब से हमें आज समीषा को आशीर्वाद दिलाने के लिए पहली बार बाहर मंदिर ले जाना चाहिए था, लेकिन अभी के हालात देखते हुए हमारे पास ये ऑप्शन नहीं है. इसलिए हमने अपने घर के मंदिर में ही भगवान का आशीर्वाद ले लिया."
सोशल मीडिया पर शिल्पा और समीषा की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है. तस्वीर में शिल्पा के साथ उनके पति राज कुंद्रा, बेटे वियान राज कुंद्रा और नन्ही बेटी समीषा दिखाई दे रही हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि शिल्पा शेट्टी सेरोगेसी के जरिए दूसरी बार मां बनी हैं. 15 फरवरी को उनके घर समीषा का जन्म हुआ था. शिल्पा आखिरी बार 'अपने' फिल्म में दिखी थीं. वहीं अब एक बार फिर से शिल्पा 'निकम्मा' फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कमबैक रखने वाली हैं.
ये भी पढ़ें:
VIDEO: पीएम मोदी की सेहत की चिंता में परेशान हैं अनुपम खेर की मां, रोते हुए ये वीडियो हुआ वायरल