Shilpa Shetty Reveals About Reality Show Big Brother: 17 जून को शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की फिल्म 'निकम्मा' (Nikamma) बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. एक्ट्रेस (Shilpa Shetty Kundra) फिल्म के प्रोमोशन में सुपर बिजी चल रही हैं. प्रोमोशन के दौरान इंटरव्यू में एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई राज फैंस के सामने ला रही हैं. इसी कड़ी में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने रिएलिट शो 'बिग ब्रदर' (Reality Show Big Brother) से जुड़ा एक राज खोला है. दरअसल, एक्ट्रेस ने साल 2007 में आई रिएलिटी शो 'बिग ब्रदर' में हिस्सा लिया था. शो में भाग लेने वाले 14 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए शिल्पा इस शो की विनर भी बनी थीं. इसी शो से जुड़े एक राज का शिल्पा ने अब खुलासा किया है.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा रिएलिटी शो 'बिग ब्रदर' में हिस्सा नहीं लेना चाहती थीं. इस शो के दौरान शिल्पा के साथ एक वाक्या हुआ था, जिस पर पूरे देश ने उनका साथ दिया था. बता दें कि, को-कंटेस्टेंट जेड गूडी (Jade Goody) ने शिल्पा पर रेसिज्ट कमेंट किया था. शिल्पा ने बताया कि उन्हें इस शो में जाने से डर लग रहा था. रिएलिटी शो के दिनों को याद करते हुए शिल्पा ने कहा- 'मैंने दो एपिसोड देखे थे और मैं डर गई थी कि यह क्या देख लिया'. शिल्पा के मुताबिक, वह इतनी डर गई थी कि उन्होंने शो करने से ही मना कर दिया था. लेकिन, शो के मेकर्स के साथ शिल्पा का कॉन्ट्रेक्ट बहुत स्ट्रिक्ट था. इसी वजह से शिल्पा शो नहीं छोड़ सकती थीं. यहीं तक कि, शिल्पा की मां नो उन्हें साफ-साफ कह दिया था कि 'हम भारतीय है, और हम यह सब कुछ छोड़कर इस तरह की हरकतें नहीं कर सकते हैं'.
शिल्पा ने आगे क्या कहा
शिल्पा ने रिएलिटी शो 'बिग ब्रदर' (Big Brother) के बारे में आगे भी बातचीत की. उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कि लोग मुझे सेकंड वीक में ही शो से एलिमिनेट कर देंगे. हर वीक मेरा नाम नॉमिनेट होता था, लेकिन मैं बच जाती थी. मुझे लगता था कि यह कैसे हो रहा है? फिर तीसरे हफ्ते मुझे पता चला कि बहुत सारे भारतीय हैं जो मुझे सपोर्ट कर कर रहे हैं. मेरे शो जीतने के पीछे साउथ इंडियन्स हैं. उन सब के वोट्स से ही मैं ट्रॉफी हासिल कर पाई. बता दें, शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म 'निकम्मा' (Film Nikamma Release Date) में दिखाई देंगी. इस फिल्म में शिल्पा के साथ-साथ शर्ली सेतिया (Shirley Setia) और अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dasani) भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें
Brahmastra के प्रोमोशन के बीच Alia Bhatt ने निकाला वक्त, मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ किया लंच
Amitabh Bachchan की नातिन नव्या नवेली नंदा जापान में बिता रहीं छुट्टियां, फैंस ने पूछ लिया कहां हैं- मिस्टर एमसी