Raj Kundra Case: पति Raj Kundra की जमानत के बाद सामने आया Shilpa Shetty का पहला रिएक्शन, लिखा - बुरे तूफान के बाद कुछ खूबसूरत चीजें भी होती है
Raj Kundra Case: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 2 महीने बाद जमानत मिल गई है. वहीं पति की जमानत के बाद शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत सा मैसेज शेयर किया है.
![Raj Kundra Case: पति Raj Kundra की जमानत के बाद सामने आया Shilpa Shetty का पहला रिएक्शन, लिखा - बुरे तूफान के बाद कुछ खूबसूरत चीजें भी होती है Shilpa Shetty shared a post after Raj Kundra bail Raj Kundra Case: पति Raj Kundra की जमानत के बाद सामने आया Shilpa Shetty का पहला रिएक्शन, लिखा - बुरे तूफान के बाद कुछ खूबसूरत चीजें भी होती है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/21/2d8cb846d001a0314f1057e6de57a618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अश्लील फिल्मों बनाने के आरोप में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा (Raj Kundra) को सोमवार को जमानत मिल गई है. बता दें कि आज यानि 21 सितंबर को राज जेल रिहा होने वाले हैं. वहीं पति की गिरफ्तारी के बाद मुश्किल दौर से गुजरी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इस बात पर राहत की सांस ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है. जिसमें एक बहुत ही खास मैसेज लिखा हुआ है.
राज की जमानते के बाद शिल्पा ने शेयर की पोस्ट
बता दें कि राज को जमानत मिलने के कुछ देर बाद ही शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें लिखा हुआ था कि, इंद्रधनुष ये साबित करने के लिए मौजूद है कि एक बुरे तूफान के बाद भी खूबसूरत चीजें हो सकती हैं.
राज के साथ उनके सहयोगी को भी मिली जमानत
राज कुंद्रा के साथ ही कोर्ट ने उनके सहयोगी रेयान थोर्प को भी जमानत दे दी है. कुंद्रा के वकील निरंजन मुंदरगी ने कहा कि, हमने अदालत को बताया था कि, इस मामले में आरोप पत्र दायर किया गया है और इसलिए, हम अब जमानत के लिए याचिका दाखिल कर रहे हैं, जिसे अदालत ने मंजूरी दे दी है.
पुलिस ने पेश की 1500 पन्नों की चार्जशीट
इसी बीच, मुंबई अपराध शाखा की संपत्ति प्रकोष्ठ ने राज कुंद्रा के खिलाफ अश्लील फिल्मों के मामले में एस्प्लेनेड कोर्ट के सामने 1500 पन्नों का पूरक आरोप पत्र पेश किया है. इस चार्जशीट में 43 लोगों के बयान शामिल हैं.बता दें कि चार्जशीट में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा, सेजल शाह, कुंद्रा की कंपनी की कई मॉडल्स और कर्मचारियों के बयान दर्ज हैं. चार्जशीट में मामले में दो वांछित आरोपियों के नाम भी शामिल हैं.
इस फिल्म में नजर आई थीं शिल्पा
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा इन दिनों गीता कपूर और अनुराग बसु के साथ डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' को जज कर रही हैं. फिल्मों की बात करें तो वो हाल ही में प्रियदर्शन की 'हंगामा 2' में नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें-
टैक्स चोरी के आरोपों पर बोले Sonu Sood- मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा, लोगों की मदद करता रहूंगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)