Raj Kundra केस के बीच Shilpa Shetty ने किया Cryptic Post, 'बुरे फैसले' को लेकर की बात, आखिर क्या कहना चाहती हैं एक्ट्रेस?
राज कुन्द्रा केस के बीच एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की हैं जिसमें उन्होने 'बुरे फैसलों 'और 'नए अंत' को लेकर बात की है.
राज कुन्द्रा (Raj Kundra) केस के बीच एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की हैं जिसमें उन्होने 'बुरे फैसलों' और 'नए अंत' को लेकर बात की है. शिल्पा की इस पोस्ट ने लोगों को कन्फ्यूज कर दिया है कि आखिर एक्ट्रेस आगे क्या करने जा रही हैं. शिल्पा की ये पोस्ट ऐसे समय में आई है जब राज कुन्द्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी हैं.
शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लेखक 'कार्ल बर्ग' की किताब के चैप्टर 'न्यू एंडिंग्स' (New Endings) को शेयर किया है. जिसमें लिखा है कि, 'कोई भी वापस पुराने समय में जाकर एक नई शुरुआत नहीं कर सकता लेकिन कोई अभी से एक नई शुरुआत करके एक नया अंत जरूर कर सकता है" इसके आगे लिखा गया है कि "हम अपने गलत फैसलों को लेकर सोचने में बहुत ज्यादा वक्त लगा देते हैं. जो गलतियां हमने की हैं. जिन दोस्तों को हमने चोट पहुंचाई हैं. अगर हम थोड़े स्मार्ट होते, थोड़े और धैर्यवान होते, बहुत अच्छे तो भी हम अपने बीते हुए कल को बदल नहीं सकते थे. चाहे कितना भी सोच लें.'
इसके आगे लिखा था कि 'लेकिन हम एक नए तरीके से आगे जरूर बढ़ सकते हैं. और बेहतर फैसले लेकर, पुरानी गलतियो को ना दोहराकर..और जो हमारे आसपास हैं उनके साथ और अच्छे बनकर. हमारे पास खुद को बदलने के अनगिनत मौके हैं. इसके बाद सबसे नीचे लिखा है कि 'जो मैंने अतीत में किया है उससे मुझे परिभाषित करने की जरुरत नहीं है. मैं भविष्य में वो कर सकती हैं जो मैं चाहती हूं'
हाल ही शिल्पा शेट्टी जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने गईं थी. जहां वो माता रानी का जयकारा भी लगाते हुए दिखाई दीं. उन्होनें मंदिर तक पहुंचने के लिए घोड़े की सवारी की थी. द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक शिल्पा शेट्टी ने मुंबई पुलिस को दिए बयान में बताया कि उन्हें राज कुन्द्रा के कामों को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं थी. क्योंकि वो खुद अपने काम में काफी व्यस्त रहती थी.
ये भी पढ़ें
Sidharth Shukla Duplicate: सिद्धार्थ शुक्ला के हमशक्ल की फोटो और वीडियोज वायरल, लोग हैरान!
Bigg Boss 15: Ankita Lokhande से लेकर Aditya Narayan तक, इन सेलेब्स ने ठुकराया शो में जाने का ऑफर