Shilpa Shetty Son Viaan Startup: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का नाम बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. लेकिन उनका बेटा (Viaan) भी कुछ कम इंटेलिजेंट नहीं है. महज 10 साल की उम्र शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान ने ऐसा काम कर दिखाया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra )  के बेटे वियान (Shilpa Shetty Son Viaan) ने एक यूनिक बिजनेस शुरू किया है. 


शिल्पा शेट्टी ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके साथ ही शिल्पा ने बेटे विहान का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनके स्टार्टअप आइडिया के बारे में जानकारी दी है. इस वीडियो में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का बेटा वियान कस्टमाइज्ड शूज फ्लॉन्ट करते नजर आ रहा है जो उसने अपनी मां शिल्पा के लिए डिजाइन करवाए हैं.


ये है वियान के शूज़ का नाम


इस वीडियो में वियान अपने बिजनेस के बारे में जानकारी देते हुए इंग्लिश में इंट्रड्यूस करते नजर आ रहे हैं. वियान वीडियो में फुल कॉन्फिडेंट के साथ अपने स्टार्टअप के बारे में बताते हुए दिख रहे हैं. वियान ने इन शूज का नाम VRKICKS रखा है. उनके इन शूज की कीमत 4999 रुपए से शुरू होती है. 






कमाई का एक हिस्सा करेंगे चैरिटी में दान


इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा है- मेरे बेटे वियान पहला और यूनिक बिजनेस वेंचर VRKICKS, जो कि कस्टमाइज्ड स्नीकर शूज बनाता है. छोटे बच्चों और उनके बड़े सपनों को हमेशा ही प्रोत्साहित करना चाहिए. पोस्ट में आगे शिल्पा लिखती हैं- इस वेंचर के आइडिया और कॉन्सेप्ट से लेकर डिजाइन तक, और यहां तक कि वीडियो तक उसने खुद बनाया है.  हैरान करने वाली बात ये है कि इस छोटी सी उम्र में उसने इस कमाई का एक हिस्सा चैरिटी में देने की भी बात कही है वो अभी सिर्फ 10 साल का है.


Happy B'day Jannat Zubair: 21 साल की हुईं जन्नत जुबैर, बर्थडे पर देखिए दिल धड़का देने वालीं उनकी खूबसूरत तस्वीरें


Ind Vs Pak: Ayushmann Khurrana और Ananya Pandey ने ऐसे मनाया भारत की जीत का जश्न, सेट से शेयर की ये रील