Shilpa Shetty In Mathura: हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं है. सोशल मीडिया पर काफी वक्त बिताने वालीं शिल्पा काफी सरल और सहज स्वभाव की हसीना हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) में पहुंची है. इस दौरान का एक खास वीडियो शिल्पा शेट्टी ने इंटरनेट पर साझा किया है. साथ ही शिल्पा ने मथुरा के वृंदावन (Vrindavan) यात्रा के अनुभव को भी बताया है.
वृंदावन के सैर सपाटे पर शिल्पा शेट्टी
दरअसल शिल्पा शेट्टी अपने बिंदास अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं. फिर चाहे कोई छोटी खुशी हो या काम वो उसे सोशल मीडिया पर जरूर साझा करती हैं. ऐसे में जब शिल्पा शेट्टी वृंदावन के सैर सपाटे पर निकलीं तो इस मौके का एक खास वीडियो उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा शेट्टी मथुरा के मशहूर प्रेम मंदिर में भगवान कृष्ण के दर्शन करने पहुंची है. साथ ही शिल्पा जय कन्हैया लाल और राधे कृष्णा के जयकारे लगाते हुईं दिखाई दे रही हैं. इसके साथ वीडियो में आप देखेंगे कि वह वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में भी राधे-कृष्ण का आशीर्वाद लेने पहुंची हैं.
शिल्पा शेट्टी का पर चढ़ा भक्ति का रंग
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के इस शानदार वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है. फैन्स शिल्पा के इस मथुरा (Mathura) ट्रिप के कमाल के वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी अपने इस खास अनुभव को साझा करते हुए वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ''मैं हमेशा से इन मंदिरों के दर्शन करना चाहती थी. ये मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. पूरी दुनिया से यहां घूमने का अलग ही अनुभव और सूकुन मिलता है.'' साथ ही शिल्पा ने मथुरा से सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी को भी धन्यवाद बोला है.
Mouni Roy ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीर, अब प्रेग्नेंसी को लेकर फैंस लगा रहे कयास