17 साल की उम्र में ली इंडस्ट्री में एंट्री, फिल्मों से किया गया था बाहर, 3 दशक के करियर में एक्ट्रेस ने देखा स्ट्रगल
Shilpa Shetty Career: एक्ट्रेस ने फिल्म बाजीगर से डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो शाहरुख खान के साथ रोमांस करती दिखी थीं. आज वो इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं.
Shilpa Shetty Career: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी 3 दशक से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. एक्ट्रेस ने 1993 में डेब्यू किया था और रातोरात चर्चा में आ गई थीं. फिल्म बाजीगर में उनका कैरेक्टर काफी इम्प्रेसिव था. हालांकि, एक्ट्रेस के करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा है. अपनी पहचान बनाने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा.
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में शिल्पा ने अपने स्ट्रगल के बारे में जिक्र किया था. उन्होंने कहा था, 'मैं ब्लैक थी, लंबी और पतली बच्ची थी.जिसने अपनी लाइफ खुद से डिसाइड की थी. मैं ग्रेजुएट हो जाऊंगी, पापा के साथ काम करूंगी. लेकिन मेरे दिल में कुछ अलग और बड़ा करने की चाह थी.'
17 साल की उम्र में ली इंडस्ट्री में एंट्री
'जब मैंने सिर्फ फन के लिए फैशन शो अटेंड किया तो मैं एक फोटोग्राफर से मिली जो मेरी फोटोज लेना चाहता था. और जल्द ही मुझे पहली फिल्म मिल गई. मैंने उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. लेकिन कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती है. मैं 17 साल की थी जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा.'
प्रोड्यूसर्स ने निकाला बाहर
आगे शिल्पा ने बताया, 'मैं ऐसे प्वॉइंट पर पहुंच गई थी जहां कुछ फिल्मों के बाद मेरा करियर डाउन होने लगा. मैं कड़ी मेहनत कर रही थी, लेकिन मुझे लगा कि मैं पिछड़ रही हूं. मुझे याद है कि ऐसे कई प्रोड्यूसर थे, जिन्होंने बिना किसी कारण से मुझे फिल्म से बाहर निकाल फेंका था.
View this post on Instagram
इन फिल्मों में दिखीं शिल्पा शेट्टी
आज शिल्पा पॉपुलर स्टार हैं. वो फिटनेस फ्रीक हैं. एक्ट्रेस को आग, मैं खिलाड़ी टू अनाड़ी, आओ प्यार करें, इंसाफ, जानवर, शूल, धड़कन, खुशी, कर्ज, इंडिनयन, रिश्ते, दस, फरेब, शादी करके फंस गया यार जैसी फिल्मों में देखा गया. फिर उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. वो टीवी शोज में जजिंग करती दिखती थीं. 2021 में उन्होंने फिल्म हंगामा 2 से कमबैक किया. वो निकम्मा, Sukhee जैसी फिल्मों में नजर आईं. वो वेब शो इंडियन पुलिस फोर्स में भी नजर आ चुकी हैं. अब वो KD में दिखेंगी. ये कन्नड़ फिल्म है.
शिल्पा शेट्टी की शादी बिजनेसमैन राज कुंद्रा के साथ हुई है. दोनों के दो बच्चे एक बेटा वियान और एक बेटी समीषा हैं. Financialexpress के मुताबिक, शिल्पा की नेटवर्थ तकरीबन 134 करोड़ है. एक्ट्रेस सक्सेसफुल रेस्टोरेंट चेन Bastian चलाती हैं. वो फिटनेस एप सिंपल सोलफुल: शिल्पा शेट्टी भी रन करती हैं. कई ब्रांड एंडोर्स करती हैं. इसी के साथ उन्होंने कई बिजनेस में भी इंवेस्ट किया हुआ है. वो लग्जरी लाइफ स्टाइल जीती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पा के पास 100 करोड़ का सी फेसिंग बंगला है और उनके पास एक प्राइवेट जेट भी है.
ये भी पढ़ें- दूसरी बार मां बनने जा रही हैं टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना, गुड न्यूज शेयर कर फ्लॉन्ट किया अपना बेटी बंप