Shilpa Shetty ने बेटे वियान को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, एक्ट्रेस ने शेयर की अपने लाड़ले की ये फनी वीडियो
Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी आज अपने बेटे वियान का 11वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने एक अनसीन वीडियो शेयर कर वियान को विश किया है. जिसमें वियान मैजिक करते नजर आ रहे हैं.
![Shilpa Shetty ने बेटे वियान को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, एक्ट्रेस ने शेयर की अपने लाड़ले की ये फनी वीडियो Shilpa Shetty wished Vian on his birthday by sharing an unseen video raj kundra also share a picture Shilpa Shetty ने बेटे वियान को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, एक्ट्रेस ने शेयर की अपने लाड़ले की ये फनी वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/21/0190860c02ced90e4abd6e8e30a1048f1684650310884742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान आज 11 साल के हो चुके हैं.अपने पोस्ट के जरिए फैंस को अपडेट रखने वाली शिल्पा ने बेटे वियान के बर्थडे के मौके पर एक पुराना और खास वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वियान अपनी मम्मी को एक खास मैजिक करके दिखा रहे हैं. जिसे शिल्पा खासा इंजॉय कर रही हैं. इस मौके पर वियान को पिता राज कुंद्रा ने भी एक पिक्चर शेयर कर विश किया है. दोनों अपने बेटे के बर्थडे को कुछ अलग अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं.
वीडियो में वियान ने दिखाया मैजिक
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है, नीले रंग की टी-शर्ट और काली पैंट पहने वियान ने अपने पैरों के चारों ओर एक टॉवेल लपेटा हुआ है. वीडियो की शुरुआत बच्चे के फनी इंट्रोडक्शन से होती है और शिल्पा कैमरे के पीछे हंसती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में वियान कह रहे हैं, 'मेरे दोनों पैर फर्श पर हैं, है ना? अब, मैं तुम्हारे लिए उड़ने जा रहा हूं' वियान के जूते जमीन से थोड़ा ऊपर उठे हुए दिखाई दे रहे थे, जैसे उसने उन्हें अपने पैर से पकड़ रखा था और टॉवेल के पीछे से उठा लिया था.
View this post on Instagram
शिल्पा ने वीडियो को दिया खास कैप्शन
इस वीडियो के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा, 'मुझे ये पुराना वीडियो काफी पसंद है. मेरे प्यारे वियान. आप जादू हैं और आप हमारे सभी जीवन में एक चमक जोड़ते हैं. मेरे बेटे, मुझे चुनने के लिए धन्यवाद. आपको इस सम्माननीय पोते, प्यारे बेटे, जासूस पाजी और भरोसेमंद दोस्त के रूप में देखकर बहुत गर्व होता है. 11वां जन्मदिन मुबारक हो, मेरे बच्चे. हम आपसे प्यार करते हैं.'
राज कुंद्रा ने शेयर किया पोस्ट
बेटे विवान के जन्मदिन पर राज कुंद्रा ने भी एक खास पोस्ट शेयर कर लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मेरे रॉकस्टार, मेरे जीवन, मेरे बेटे मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि तुम 11 साल के हो गए हो. हर दिन तुम हमारे जीवन में कुछ अद्भुत जोड़ते हो. तुमसे प्यार करता हूं बिना शर्त हमेशा उज्ज्वल चमको.'
Happy Birthday my Rockstar my Life my Son I can’t believe you are 11. Every day you add something amazing to our life. Love you unconditionally shine bright always 🧿❤️😇🎉 pic.twitter.com/jLSL3aJO5P
— Raj Kundra (@TheRajKundra) May 21, 2023
यह भी पढ़ें: जब अर्श से फर्श पर पहुंचे ये बॉलीवुड के सितारे, किसी ने मांगी भीख तो किसी को आखिरी वक्त में कंधा भी नहीं हुआ नसीब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)