शिल्पा शेट्टी ने गणतंत्र दिवस को बताया स्वतंत्रता दिवस, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए स्वतंत्रता दिवस लिख दिया. जिसे लेकर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं.
![शिल्पा शेट्टी ने गणतंत्र दिवस को बताया स्वतंत्रता दिवस, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल Shilpa Shetty's mistake while wishing for Republic Day शिल्पा शेट्टी ने गणतंत्र दिवस को बताया स्वतंत्रता दिवस, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/06065349/pjimage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मंगलवार को देशभर में 72वें गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिली. इस दौरान कई सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर देशवासियों और अपने फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते दिखाई दिए. इसी क्रम में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी. शिल्पा शेट्टी के इस ट्वीट में एक गड़बड़ी के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का निशाना बनना पड़ गया.
दरअसल शिल्पा शेट्टी ने ट्वीट करने के दौरान गणतंत्र दिवस को 'स्वतंत्रता दिवस' लिख दिया था. जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. हालांकि शिल्पा शेट्टी ने ट्वीट को बाद में ठीक कर दिया था, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पहले ही स्क्रीनशॉट लेकर रख लिया था. जिसके कारण उन्हें बाद में भी ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा.
गणतंत्र दिवस के मौके पर शिल्पा शेट्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा 'आप सभी को 72वें स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. सभी भारतीयों को हैप्पी रिपब्लिक डे. हमारे संविधान ने हमें जो अधिकार और कर्तव्य दिए हैं, उन्हें बरकरार रखने का संकल्प लें... न केवल अपने लिए, बल्कि हमारे देश के साथी नागरिक के लिए भी. जय हिंद.' इस पर ट्रोल होने के बाद उन्होंने अपने ट्वीट को डीलीट कर नई पोस्ट शेयर की थी.
What Is This Aunty ???????????????? pic.twitter.com/TpnDbUm5Tb
— DEePaaK | JUSTICE 4 SUshi | (@MyLove_Sushi) January 26, 2021
फिलहाल सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी को ट्रोल करते हुए एक यूजर्स ने सवाल करते हुए कहा कि 'मैडमजी स्कूल नहीं गई थीं क्या? गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में अंतर ही नहीं पता. ज्यादा नशा करती हो शायद. आज सुबह ही नशा किया था न.' वहीं एक और यूजर ने लिखा 'ऐसे कैसे चलेगा दीदी.'
Madam ji school nhi gyi thi kya..? ???????????????????? Gantantra diwas aur swatantrata diwas me andar hi nhi pta..
????????Zyda nasshe krti ho shyd.. Aaj subah hi nasshe kiya tha na — Ananya Kalita???????? (@Ananyakalita173) January 26, 2021
Aise kaise chalega didi ???????????????? pic.twitter.com/4IY8W2fSwH
— Unnamed Girl ???? (@UnnamedGirl9) January 26, 2021
इसे भी पढ़ेंः नए अवतार में दिखा गोरी मेम का ग्लैमरस अवतार, कानपुर में अनीता भाभी को देख घरवालों के निकले पसीने Superhit Filmy Scene: जब Kader Khan ने फ्री में खाया होटल में खाना, 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया यह Funny VideoAunty ji zero figure ke saath zero buddhi bhi kr liye ho kya ? pic.twitter.com/sKqGtT3aGn
— Gaurav Kuhar (@KiloGolf03) January 26, 2021
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)