मुंबई: जोधपुर की स्पेशल कोर्ट ने 1998 में काले हिरन के शिकार मामले में गुरुवार को सलमान खान को दोषी ठहराया और पांच साल जेल की सजा सुनाई. ये खबर सुनकर पूरा बॉलीवुड सकते में है. बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन जगत के सितारों ने ये खबर सुनते ही अपना दुख जाहिर किया. सलमान को सजा मिलने से टीवी पर 'भाबी जी' के नाम से मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शिंदे में भी काफी दुखी हैं. उन्होंने ट्विटर पर नाराजगी भरी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने ट्वीट किया, "कितने बाघों का शिकार हुआ है और उन पर न्याय की क्या स्थिति है? विकास के नाम पर कितने जंगल काटे गए हैं? क्या यह वन्यजीव को मारे जाने की तरफ नहीं ले जाता? इसके लिए किसे सजा मिलेगी? एक अच्छे इनसान को सजा देना स्वीकार्य नहीं है."
बता दें कि सलमान खान ने शिल्पा शिंद का उनके बुरे वक्त में काफी मदद किया है. ऐसा खुद बिग बॉस 11 के दौरान शिल्पा ने कहा था. शो के दौरान भी सलमान ने शिल्पा को कई बार सपोर्ट भी किया था. जैसे ही शिल्पा को पता चला कि सलमान को 5 साल की सजा हुई है उन्होंने अपनी नाराजगी जताई.
इसके साथ ही आपको बता दें कि ये मामला 1998 का है जब सलमान खान फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के लिए जोधपुर में थे. यहां उनके साथ सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम भी थीं. इन चारों को कोर्ट ने सबूत के अभाव में बरी कर दिया है. लेकिन 52 वर्षीय सलमान को दो काले हिरनों के शिकार के लिए वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9/51 के तहत दोषी पाया गया है. ये मामला जोधपुर के समीप कांकाणी गांव का है.
यह भी पढ़ें-
Blackbuck Case: सलमान खान को सजा सुनाते वक़्त जानिए जज ने क्या कहा
जानें- जेल में कैसे गुजरी सलमान खान की पहली रात, बढ़ गया था ब्लड प्रेशर
सलमान खान के सपोर्ट में बॉलीवुड, 'बागी 2' की सक्सेस पार्टी कैंसिल कर सलमान से मिलने जोधपुर जाएंगे साजिद
जोधपुर जेल के DIG बोले- टेंशन में नहीं थे सलमान, जेल में गीजर और टॉयलेट बनवाने का वादा किया