टीवी के पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर हैं' से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस शिल्पा शिंद इन दिनों काफी चर्चा में है. उन्होंने दो साल बाद कॉमेडी शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' से वापसी से की. इस शो में उनके साथ सुनील ग्रोवर और अली असगर भी हैं. लेकिन उन्हें सुनील ग्रोवर का साथ पसंद नहीं आ रहा है. उन्होंने शो के प्रोड्यूसर पर धोखा देने और झूठ का आरोप लगाया है. अपनी बात को सही दिखाने के लिए उन्होंने कंपनी से ईमेल और चैट के जरिए हुई बात को सार्वजनिक किया है.
ईमेल और चैट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शिल्पा शिंद ने कहा कि प्रोड्यूसर्स प्रीति और नीति सिमोज उनके बारे में झूठ बोलना बंद करें. शिल्पा ने कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी के दौरान अपनी हेल्थ को ताक पर रखते हुए कई-कई घंटों सेट पर काम किया है. शिल्पा ने यह भी कहा कि उन्हें बीमारी के लक्षण भी दिखने लगे थे. शिल्पा का कहना है कि मेकर्स शो में सुनील ग्रोवर को महत्व दे रहे हैं, बाकी सबको साइड कर रहे हैं.
यहां देखिए शिल्पा शिंदे का पोस्ट-
मेल के जरिए बताई परेशानियां
शिल्पा शिंदे ने ने पोस्ट में लिखा है, "आप लोग झूठ बोलना बंद कीजिए. मैंने 29 अगस्त को ही एक मेल के जरिए अपनी सारी परेशानियां बता दी थीं. मैं इस विवाद को अच्छे व्यवहार पर खत्म करना चाहती थीं. आप लोग ये ड्रामा बंद कीजिए. मेरी तबीयत ठीक नहीं है और मुझे में कोरोना के लक्षण हैं. ऐसे वक्त में कम सेकम आप ये झूठ तो ना बोलें कि आप मुझसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं."
यहां देखिए शिल्पा शिंदे का पोस्ट-
तय वक्त से ज्यादा की शूटिंग
शो के अभी दो एपिसोड ही ऑनएयर हुए है, इतने में ही इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है. वह सुनील ग्रोवर के साथ काम नहीं करना चाहती हैं. शिल्पा का कहना है कि शो के मेकर्स ने शुरुआत से मुझसे झूठ बोला है. उन्होंने मुझे कहा था कि हमें हफ्ते में सिर्फ 2 बार शूट करना है, लेकिन हम रोज 12 घंटे शूट कर रहे हैं. शिल्पा ने आगे कहा,"मुझे बाहर से पता चला कि सुनील इस शो का हिस्सा हैं. मैंने शो के मेकर्स से जब पूछा तो उन्होंने कहा कि सुनील का मेरे पार्ट से कोई लेना देना नहीं होगा. वो कुछ और करेंगे."