Shilpa Shirodkar Face Rejection: शिल्पा शिरोडकर कभी बॉलीवुड का काफी फेमस चेहरा थीं. उन्होने 1989 से 2000 तक हिंदी भाषा की फिल्मों में काम किया. शिल्पा ने 1989 में भ्रष्टाचार से फिल्मों में डेब्यू किया था. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और रेखा ने फभी अभिनय किया. भ्रष्टाचार में शिल्पा शिरोडकर ने एक अंधी लड़की का किरदार निभाया था. हालांकि शिल्पा को काफी रिजेक्शन झेलना पड़ा था उन्हें मोटी कहा जाता था. इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था.


शिल्पा को 'जिंक्स्ड' कहा जाता था
एक इंटरव्यू में, शिल्पा शिरोडकर ने बॉलीवुड में अपने संघर्षों के बारे में खुलासा किया और खुलासा किया कि उन्हें 'जिंक्स्ड' कहा जाता था. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए शिल्पा ने कहा था, "इस समय तक इंडस्ट्री में सभी ने मेरा नाम 'जिंक्स्ड' रख दिया था. लेकिन रिक्कूजी ने मेरा साथ नहीं छोड़ा. उन्होंने इंडस्ट्री में हर किसी को मेरी तस्वीरें दिखानी शुरू कर दीं और मुझे भ्रष्टाचार मिली और बॉलीवुड में मेरा सफर शुरू हुआय मिथुन दा ने मेरी बहुत मदद की, उन्होंने मेरे खराब टैग को मिटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.''


कई फिल्में नहीं हुईं रिलीज
उन्होंने आगे कहा, “तो हां, मैं सभी तामझाम और कल्पनाओं के साथ नहीं आई थी लेकिन मैंने इसे बनाया. ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए मेरी सभी फिल्में बहुत प्रिय हैं. लेकिन हां, कुछ फिल्में ऐसी हैं जो अगर रिलीज होतीं तो मेरे करियर में बहुत बड़ा बदलाव आ जाता. कलिंगा जिसका निर्देशन दिलीप साब ने किया था, सिंगर अजय देवगन के साथ थी जिसका निर्देशन सुनील अग्निहोत्री ने किया था, लेडीज ओनली जिसका निर्माण कमल हसन ने किया था, कुछ और फिल्में भी थीं."


मोटी होने की वजह से नहीं मिला छैंया छैंया गाना
अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि 90 के दशक में उन्हें मोटी कहा जाता था और यहां तक ​​कि छैंया छैंया गाने के लिए भी उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था, जो बाद में मलायका अरोड़ा को मिला. उन्होंने कहा, “खैर कौन छैया छैया को खोना चाहेगा... लेकिन हां, फराह खान इस गाने के साथ आई थीं और उन्होंने कहा कि वे इसके लिए मेरे नाम पर विचार कर रहे हैं. लेकिन फिर उन्हें लगा कि मैं बहुत मोटी हूं इसलिए उन्होंने मलाइका को चुना.''


उन्होंने आगे कहा, 'अगर आज के समय में मुझे डेब्यू करना होता तो मुझे नहीं लगता कि मुझे काम मिलेगा. कल्पना कीजिए कि 90 के दशक में वे मुझे मोटी कहते थे, अब भगवान जाने वे मुझे क्या कहेंगे.”


 






शिल्पा ने कई शानदार फिल्में की हैं
बता दें कि शिल्पा ने कई हिट फिल्मों में काम किया. 1990 की हिट फिल्म किशन कन्हैया में अनिल कपूर के साथ उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद शिल्पा ने त्रिनेत्र (1991), हम (1991), खुदा गवाह (1992), आंखें (1993), पहचान (1993), गोपी किशन (1994), बेवफा सनम (1995) और मृत्युदंड (1997) में भी अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाया. आखिरी बार शिल्पा 2000 में, गज गामिनी में दिखाई दीं थीं.


जिसके बाद उन्होंने शादी के बाद फिल्में छोड़ने का फैसला किया. 13 साल तक ब्रेक लेने के बाद, अभिनेत्री ने ज़ी टीवी के नए शो एक मुट्ठी आसमान से जोरदार वापसी की, जो डोमेस्टिक हेल्पर्स की लाइफ पर बेस्ड था. ये शो  हिट रहा था. हालांकि इस शो के बाद एक्ट्रेस फिर गुमनामी के अंधरों में खो गईं.


यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण को किसने बाल पकड़कर घसीटा? खुद सामने आकर किया खुलासा